DG Level Transfers: 2 वरिष्ठ IPS अधिकारियों के तबादले, उपेंद्र जैन बने DG EOW
भोपाल: राज्य शासन ने आज डायरेक्टर जनरल (DG) रैंक के 2 वरिष्ठ IPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। भारतीय पुलिस सेवा में 1991 बैच के IPS अधिकारी उपेंद्र जैन को अजय शर्मा के स्थान पर DG आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) नियुक्त किया गया है। उपेंद्र जैन वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के प्रबंध संचालक के पद पर पदस्थ हैं।
इस संबंध में राज्य शासन द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार 1989 बैच के IPS अधिकारी अजय कुमार शर्मा को मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम का अध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक पदस्थ किया गया है।