DGP Suspended : चुनाव आयोग ने DGP को निलंबित किया!

जानिए, क्या है निलंबन का कारण!

1754

DGP Suspended : चुनाव आयोग ने DGP को निलंबित किया!

Hyderabad : भारत निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता और शासकीय कर्मचारियों के लिए निर्धारित आदर्श आचरण नियमों के उल्लंघन के आरोप में तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार को निलंबित कर दिया।

 

बताया गया कि चुनाव आयोग के पास डीजीपी को लेकर कई शिकायत पहुंची थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने यह बड़ा फैसला लिया। अंजनी कुमार 1990 बैच के IPS अफसर है।

तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार ने राज्य के पुलिस नोडल अधिकारी संजय जैन और नोडल अधिकारी (व्यय) महेश भागवत के साथ हैदराबाद में तेलंगाना विधानसभा के विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अनुमुला रेवंत रेड्डी से मुलाकात की। वे चुनाव उम्मीदवार के आवास पर गुलदस्ता भेंट करने भी गए थे, जिसे निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन माना है।

1990 बैच के IPS अफसर अशोक अवस्थी ने स्पेशल DG का लिया चार्ज