
ED’s Big Action: सेवानिवृत्त सहायक व्याख्याता संतोष शर्मा की 1.27 करोड़ की संपत्तियां कुर्क की, आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच तेज
Bhopal: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई ठिकानों पर छापेमारी कर सेवानिवृत्त सहायक व्याख्याता संतोष कुमार शर्मा और उनके परिवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में 1.27 करोड़ रुपये मूल्य की 27 अचल-चल संपत्तियां कुर्क की हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में सेवानिवृत्त सहायक व्याख्याता संतोष कुमार शर्मा और उनके परिवार के ठिकानों पर कड़ी कार्रवाई की है। टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) और झांसी (उत्तर प्रदेश) जिलों में स्थित 27 अचल संपत्तियों और बैंक खातों में जमा करीब 1.27 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां अनंतिम रूप से कुर्क कर ली गई हैं।
ED की जांच में पता चला है कि संतोष कुमार शर्मा ने अपनी आधिकारिक आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित की है। इसके बाद विभाग ने पीएमएलए, 2002 के तहत संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है। इस कदम का मकसद गैरकानूनी कमाई को रोकना और कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाना है।
https://x.com/dir_ed/status/1962502151693078803?t=yxySSHwiIrsOmxmNaQzhWQ&s=08
विभाग की टीम ने टीकमगढ़ और झांसी जिलों में संतोष शर्मा से जुड़े कई दस्तावेज और वित्तीय रिकॉर्ड जब्त किए हैं, जिनकी जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि यह मामला मुख्यतः वित्तीय अनियमितताओं के आधार पर चल रही लंबी जांच का हिस्सा है।
ED की ओर से कहा गया है कि जांच पूरी होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।





