DGP Taken VRS: DGP उमेश मिश्रा ने DGP कॉन्फ़्रेन्स और रिटायरमेंट के 11 महीने पहले ही ले लिया VRS, मचा हड़कंप

राजस्थान में CS के साथ अब नए DGP को भी चुनना होगा

914
DGP Taken VRS
DGP Taken VRS

DGP Taken VRS: DGP उमेश मिश्रा ने DGP कॉन्फ़्रेन्स और रिटायरमेंट के 11 महीने पहले ही ले लिया VRS, मचा हड़कंप

गोपेंद्र नाथ भट्ट

राजस्थान सरकार को अब अपने मुख्य सचिव के साथ ही नया पुलिस महानिदेशक (DGP) भी चुनना पड़ेगा क्योंकि वर्तमान पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने शुक्रवार को समय से पहले ही एच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली है।

प्रदेश के पुलिस मुखिया उमेश मिश्रा के VRS को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी अनुमति प्रदान कर दी है । इसके बाद कार्मिक विभाग ने उनकी VRS के आदेश जारी कर दिए हैं।

राज्य सरकार ने अब उनका कार्य भार होमगार्ड के महानिदेशक उत्कल रंजन साहू को प्रदान किया है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश मूल के उमेश मिश्रा ने जयपुर में आगामी 5-6 जनवरी को होने वाली DGP कॉन्फ़्रेन्स और अपने रिटायरमेंट समय के ग्यारह महीने पहले ही ही VRS लेकर पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा दिया है।

WhatsApp Image 2023 12 30 at 10.35.26WhatsApp Image 2023 12 30 at 10.35.26 1

Senior IAS Removed: वरिष्ठ IAS उमाकांत उमराव को हटाया, बनाए गए राजस्व मंडल के सदस्य