DGP’s Daughter Posted at Indore : कोतवाली थाने की कमान DGP की IPS बेटी को

2348
(DGP's Daughter Posted at Indore

DGP’s Daughter Posted at Indore : कोतवाली थाने की कमान DGP की IPS बेटी को

Indore : मध्यप्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना की बेटी आईपीएस सोनाक्षी सक्सेना (DGP’s Daughter Posted at Indore )को इंदौर में कोतवाली थाने की कमान सौंपी गए है। ये पदस्थापना उनके प्रशिक्षण के तहत की गई है। सोनाक्षी 2019 बैच की आईपीएस अफसर हैं। जानकारी के मुताबिक, इंदौर के कोतवाली थाने की कमान प्रोविजनल पीरियड में IPS सोनाक्षी सक्सेना को सौंपी है।

मध्य प्रदेश पुलिस को इस बार 3 नए IPS अफसर मिले हैं। उनका एक माह तक चलने वाला प्रशिक्षण 20 दिसंबर से शुरू हुआ था। पुलिस को 73वें आरआर के नए IPS के रूप में शशांक, सियाज़ और सोनाक्षी सक्सेना मिले हैं, जिन्हें मध्यप्रदेश कॉडर प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद एक महीने का प्रादेशिक प्रशिक्षण मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भोपाल में दिया गया।

02 1(DGP's Daughter Posted at Indore

मध्य प्रदेश के इतिहास में यह एक अजब संयोग है कि पहली बार चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी के बच्चे अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी होकर प्रदेश में अपनी सेवा दे रहे हैं। चीफ सेक्रेटरी (CS) के बेटे अमनबीर फिलहाल बैतूल कलेक्टर के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं। अमनबीर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के अधिकारी हैं। जबकि, डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना की बेटी सोनाक्षी सक्सेना IPS अधिकारी हैं। सोनाक्षी का फिलहाल प्रोबेशनर के तौर इंदौर में पदस्थ(DGP’s Daughter Posted at Indore)  किया गया है।

अब IAS वीरा राणा की सिफारिश पर होंगे तबादले, बोर्ड में शामिल