DGP’s Suspension Revoked: चुनाव आयोग ने तेलंगाना के पुलिस प्रमुख अंजनी कुमार का निलंबन रद्द किया

615
DGP's Suspension Revoked

DGP’s Suspension Revoked: चुनाव आयोग ने तेलंगाना के पुलिस प्रमुख अंजनी कुमार का निलंबन रद्द किया

हैदराबाद: चुनाव आयोग ने तेलंगाना के पुलिस प्रमुख अंजनी कुमार का निलंबन रद्द कर दिया है। 3 दिसंबर को मतगणना के दिन अंजनी, कांग्रेस उम्मीदवार और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से मिलने आए, जब कांग्रेस बहुमत की ओर बढ़ रही थी। चुनाव आयोग ने अंजनी के इस कदम को आचार संहिता का उल्लंघन बताया। रेवंत रेड्डी को गुलदस्ता देते हुए अंजनी कुमार की एक तस्वीर वायरल हुई। तब सवाल उठाए गए थे कि वोटों की गिनती जारी रहने के दौरान पुलिस प्रमुख का किसी उम्मीदवार से मिलना कितना उचित है। अंजनी कुमार के साथ दो IPS अधिकारी संजय कुमार जैन और महेश एम भागवत भी थे।

चुनाव आयोग ने किया था निलंबित
तेलंगाना चुनाव में 16 पार्टियों के 2290 उम्मीदवार मैदान में थे। तब (3 दिसंबर) कांग्रेस के रेवंत भी उम्मीदवार थे। इसलिए, जब अंजनी रेवंत से मिले तो पक्षपात का मुद्दा उठाया गया, जबकि अधिकारियों को चुनाव के दौरान निष्पक्ष रहना चाहिए। चुनाव आयोग ने पुलिस प्रमुख के इस कदम को गलत बताया। चुनाव आयोग ने भी माना कि अंजनी कुमार के इस कदम से जूनियर अधिकारियों पर नकारात्मक असर पड़ेगा। इसलिए निलंबित करते हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रवि गुप्ता को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Retired IAS Joined As RERA Chairperson:वीनू गुप्ता ने संभाला रेरा चेयरपर्सन का कार्यभार