धनखड़ की लोचदार पारी

629

धनखड़ की लोचदार पारी

राज्यसभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ की नई पारी पुर- सुकून नजर आई। बंगाल के राज्यपाल के रूप में जो जगदीप धनखड़ भाजपा के एजेंट के रूप में काम करते दिखाई देते थे,वे ही जगदीप धनखड़ राज्यसभा के सभापति के रूप में एक अलग रंग में रंगे दिखे।

download 1 1675915402235

लोकसभा और राज्यसभा में किस सदस्य की क्या भूमिका है,इस कार्रवाई के कारण साफ दिखाई दे जाती है।ये सजीव कार्रवाई सदन के सभापति की विद्वता, पक्षपात और निजी स्वभाव की झलक भी दिखा देती है।

पिछले आठ साल में संसद की कार्रवाई का स्तर लगातार गिरा है।एक तो दोनों सदनों से अनुभवी सदस्य या तो रिटायर हो गए,या चुनकर नहीं आ पाए या फिर फोत हो गये। सत्तारूढ़ दल ने भी दोनों सदनों को ऐसे सभापति दिए जो सभापति के रूप में कम, पार्टी कार्यकर्ताओं के रूप में ज्यादा काम करते नजर आए। ऐसे निराशाजनक माहौल में जगदीप धनकड़ एक उम्मीद की किरण है।

IMG 20230203 WA0013

सदन में उद्योगपति गौतम अदाणी के बारे में चल रहे हंगामें के दौरान धनकड़ ने माहौल को बोझिल होने से खूब बचाया। यहां उनका विनोदी स्वभाव और हाजिर जवाबी खूब काम आई। उन्होंने अपने बारे में विपक्षी नेताओं की टिप्पणियों को सत्तापक्ष के लिए औजार नहीं बनने दिया। खुद ही बढ़िया फील्डिंग की। यहां तक कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक को खिलखिलाने पर विवश कर दिया।

सदन की गरिमा बनाए रखने और उसे बोझिल होने से बचाए रखना आसान काम नहीं है। अतीत में अनेक सभापति इस भूमिका में कामयाब भी हुए और बहुत से बदनाम भी। बहुतों पर पक्षपात के आरोप भी लगे। लेकिन राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ ने फिर से पुराने समय की याद दिला दी। जगदीप धनकड़ में मुझे डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष बलराम जाखड़ की झलक दिखाई दी।

मुमकिन है कि अडाणी कांड की वजह से देश का ध्यान अतीत में बदनाम जगदीप धनखड़ के नये किरदार पर न गया हो लेकिन मैंने इसे रेखांकित करना जरूरी समझा।सब जानते हैं कि सदन वैसे ही चलता है जैसा सभापति चलाना चाहे। सभापति सरकार को बचा भी सकता है और घिरवा भी सकता है। बदनामी भी कमा सकता है और सुयश भी कमा सकता है।

 

धनकड़ विधायक,सांसद और केंद्रीय मंत्री तथा राज्यपाल की भूमिका में भी रहे।वे मूलतः भाजपाई नहीं है। कांग्रेस में भी रहे और जनता पार्टी में भी।पेशे से वकील भी रहे । इसलिए उन्हें नयी भूमिका में अपने आपको स्थापित करने में ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ी।

राज्यसभा के सभापति के रूप में सर्वपल्ली राधाकृष्णन से लेकर जगदीप धनकड़ के बीच अनेक ऐसे नाम हैं जिन्हें बड़े आदर, सम्मान के साथ याद किया जाता है। डॉ शंकर दयाल शर्मा ,भैरैसिंह शेखावत ऐसे ही नाम रहे हैं।इस भूमिका में वैंकैया नायडू भी ज्यादा कामयाब नही रहे। हामिद अंसारी साहब का कार्यकाल जरूर याद किया जाता है अब धनकड़ भी याद किए जा सकते हैं।

राज्यसभा का सभापति देश का उपराष्ट्रपति पदेन होता है।उसकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। अतीत में ऐसे अनेक मौके आए जब सभापति सरकार को बचाने में नाकाम रहे।इस उच्च सदन में विधेयक पारित कराना भी टेढ़ी खीर माना जाता है। किंतु यदि सभापति निर्विवाद और निष्पक्ष है तो वो हिकमत अमली से टेढी खीर को भी सीधा करने की कूबत रखता है।

जगदीप धनखड़ देश के पंद्रहवें उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति हैं। ये पद राष्ट्रपति पद की अंतिम सीढ़ी भी है।अब तक आधे से ज्यादा उप राष्ट्रपति बाद में देश के राष्ट्रपति भी बने । बहुत से बनते बनते रह गये। भाजपा ने कभी उप राष्ट्रपति को राष्ट्रपति नहीं बनाया।न अटल जी के समय और न मोदी जी के समय। इसलिए धनकड़ के लिए यही शीर्ष पद है जहां वे अपने आपको प्रमाणित कर अजर अमर हो सकते हैं। शुरू में मै श्री जगदीप धनखड़ को राजनीति का जगदीप मानता था। लेकिन वे विद्वान हैं। और ये अच्छी बात है।

राज्यसभा के सभापति से अधिक अनेक उपसभापति लोकप्रिय रहे हैं। नजमा हेपतुल्लाह ऐसा ही नाम है। सदन में सर्वप्रिय होना आसान नहीं होता, धनकड़ ने इस दिशा में पहल की है। वे कानूनविद तो हैं ही , नेता भी हैं। उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता।

बंगाल के राज्यपाल के रूप में जगदीप धनखड़ ने भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम किया।वे बदनाम भी हुए, लेकिन पीछे कभी नहीं हटे।इसका पारितोषिक भी उन्हें मिला।अब देखिए कि आने वाले दिनों में वे राज्यसभा को कितना सहज,रोचक और महत्वपूर्ण बना सकते हैं। फिलहाल धनकड़ जी को शुभकामनाएं और बधाई।