Dhar MP: बुजूर्ग महिला की हत्या कर बदमाश चांदी के आभूषण लूटकर हुआ फरार, जांच में जुटी पुलिस

1122
'suicide'

धार से कान्हा ठाकुर की रिपोर्ट

धार। सादलपुर थाना अंतर्गत ग्राम एकलारा में दिनदहाडे बुजूर्ग महिला की हत्या कर अज्ञात बदमाश चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए।
महिला घर नहीं लौटी तो परिवार के लोग की तलाशते हुए खेत पर पहुंचे। जहां पर महिला के पैर कटी हुई लाश देखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में एसपी आदित्य प्रतापसिंह सहित सादलपुर थाने का पुलिसबल मौके पर पहुंचा व एफएसएल टीम ने मौके पर पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया है। पुलिस टीम ने हमला करने वाले बदमाश की सर्चिंग के लिए क्षेत्र में तलाश शुरु कर दी है।

टीआई ने बताया कि महिला के एक पैर कटी हुई अवस्था में मिला हैं, तथा दूसरे पैर व सिर पर अज्ञात हथियार से हमला कर उसे भी चोट पहुंचाई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम एकलारा की रहने वाली रतन बाई पति तोलाराम उम्र 70 साल महिला खेत पर काम के लिए दाेपहर के समय गई थी। महिला को तलाशते हुए खेत पर पहुंचे तो महिला के पैर कटी हुई अवस्था में मिले। साथ ही महिला ने पहने चांदी के आभूषण भी गायब मिले। मामले की सूचना मिलते ही पुलिसबल ने क्षेञ में बदमाशों की तलाश शुरु की व पंचनामे के बाद शव को धार जिला अस्पताल भेजा गया हैं।
इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राईम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची व अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरु कर दी गई है।
एसपी श्री सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, मामले की जांच जारी है। जल्द ही बदमाशों को पकडा जाएगा।