St. Teresa’s Land Scam : सेंट टेरेसा भूमि घोटाले की जांच अब ED करेगा

धार पुलिस अधीक्षक ने दस्तावेजों की फाइल भेजी

1135

 

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : ढाई सौ करोड़ के बहुचर्चित सेंट टेरेसा भूमि घोटाला मामले ने एक नया मोड़ ले लिया। इस भूमि घोटाले की जांच अब प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) को सौंप दिया है। पुलिस जांच के अलावा अब ED भी इसमें जांच करेगा। मामले के मुख्य आरोपी नवीन जैन ने अपने ड्राइवर के नाम से कई रजिस्ट्रियां की, बैंक में खाते खुलवाए और स्वयं उसका उपयोग किया।

धार के पुलिस अधीक्षक (SP) आदित्य प्रताप सिंह ने दस्तावेज भेजने की पुष्टि की है। बताया गया कि इस भूमि घोटाले का फरार मास्टर माइंड सुधीर जैन की 16 संपत्तियां उसके ड्राइवर और नौकर नवीन जाधव के नाम पर हैं। नवीन जाधव को महज 7000 रुपए वेतन दिया जाता था, पर इस भूमि घोटाले में उसकी संलिप्तता स्पष्ट नजर आती है।

SP ने प्रवर्तन निदेशालय को लिखे पत्र में बताया कि नगर निरीक्षक (धार) ने अवगत कराया कि आरक्षी केंद्र कोतवाली में सेंट टेरेसा जमीन घोटाले संबंधी मामला जांच में है। घोटाले के मुख्य आरोपी सुधीर पिता शांतिलाल जैन तथा 28 अन्य के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। उक्त प्रकरण में अनुसंधान के दौरान साक्ष्य के अनुसार यह तथ्य सामने आए कि मामले के मुख्य आरोपी सुधीर जैन ने नवीन यादव को स्वयं का ड्राइवर व घरों कार्य के लिए नौकर के रूप में रखा था। उसे 7000 रुपए वेतन दिया जाता था।

जांच में यह तथ्य सामने आया कि ड्राइवर नवीन के नाम पर कुल 16 रजिस्ट्री एवं एक लीज डीड भी करवाई गई है। इसकी सत्यापित छाया भी ED को भेजी गई। नवीन जाधव के नाम से आरोपी सुधीर जैन ने बैंक में खाते खोले तथा खातों और ATM का उपयोग स्वयं के द्वारा किया गया। आरोपी ने विवेचना के दौरान बताया कि इस मामले की प्रथम सूचना प्रतिवेदन प्रति, आरोपियों की चल अचल संपत्ति की जानकारी आवश्यक जानकारी ED के लिए संलग्न है।