Dhar : बदमाशों ने जमीन विवाद में युवक को गोली मारी 

1051

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

Dhar : गुलमोहर कॉलोनी में तीन अज्ञात बदमाशों ने जाकिर हुसैन उर्फ भीम नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है की हत्यारों ने किसी पुरानी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश फरार है पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

मामले की जानकारी देते हुए CSP देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि गुलमोहर कॉलोनी में जाकिर हुसैन भीम नामक व्यक्ति के ऊपर बाइक सवार लोगों ने गोली चलाई। उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमारी टीम लगी हुई है। संदिग्ध और जो भी उसके आरोपी हैं, उनको छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस उनको जल्दी पकड़ लेगी। मृतक को चार गोलियां लगी है। एक हाथ में और तीन पीठ पर। बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर किसी पुरानी रंजिश में यह हमला हुआ है।