धौलपुर: नाबालिग से रेप का आरोपी बुर्का‑भेष में गिरफ्तार, 5 पहले केस दर्ज

237

धौलपुर: नाबालिग से रेप का आरोपी बुर्का‑भेष में गिरफ्तार, 5 पहले केस दर्ज

धौलपुर (राजस्थान): 15 दिसंबर 2025 को धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई नाबालिग लड़की से बलात्कार की वारदात का आरोपी राजेंद्र सिसोदिया गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के वृंदावन में छिपा हुआ था और उसने पुलिस से बचने के लिए महिला का भेष धारण किया था। बुर्का और होठों पर लिपस्टिक।

*● यह था मामला*

▫️15 दिसंबर को धौलपुर की पोखर कॉलोनी में 16 वर्षीय नाबालिग को नौकरी का झांसा देकर आरोपी ने अपने घर बुलाया। लड़की के छोटे भाई को बहाने से बाहर भेजने के बाद आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया। स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को सूचना दी गई।

*● फरारी और गिरफ्तारी*

▫️राजेंद्र सिसोदिया, जो कि पूर्व में RAC का जवान रह चुका है, फरार था और पुलिस से बचने के लिए बार-बार भेष बदलता रहा। कभी वह ट्रैक सूट में दिखाई देता, कभी वीआईपी अधिकारी बनकर घूमता और अंत में महिला के रूप में बुर्का और लिपस्टिक लगा कर वृंदावन में छिपा था।

स्थानीय पुलिस और एनकाउंटर टीम ने लगातार दबिश और तकनीकी निगरानी के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को थाने से कोर्ट तक पैदल जुलूस निकालकर पेश किया, ताकि जनता को विश्वास दिलाया जा सके कि कानून सबके लिए सख्त है।

● आरोपी के खिलाफ दर्ज धाराएँ और केस की स्थिति

• POCSO एक्ट के तहत धारा 3 और 4

• भारतीय दंड संहिता धारा 376 (बलात्कार)

• धारा 363/366 – नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाना

• आरोपी पर पहले से 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं

फिलहाल आरोपी न्यायिक हिरासत में है और पुलिस रिमांड और विस्तृत पूछताछ कर रही है। पीड़िता का मेडिकल और बयान दर्ज किया गया है।

*● प्रशासन और समाज की प्रतिक्रिया*

▫️घटना के बाद स्थानीय समुदाय में भारी रोष फैला था। गिरफ्तारी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और न्याय की उम्मीद जताई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नाबालिगों के साथ अपराध करने वालों के लिए कोई ढील नहीं दी जाएगी।

▫️यह मामला एक बार फिर याद दिलाता है कि नाबालिगों और महिलाओं की सुरक्षा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। कानून का दायरा और पुलिस की सतर्कता ही ऐसे अपराधों को रोकने का असली हथियार है।