Died Due to Electric Shock : आदिवासी छात्रावास में 2 छात्रों करंट लगने से मौत! 

410

Died Due to Electric Shock : आदिवासी छात्रावास में 2 छात्रों करंट लगने से मौत!

छात्रावास की टंकी से पानी भरने गए थे, तभी खुले तार की चपेट में आए!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

Dhar : जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास रिंगनोद में आज सुबह करंट लगने से दो छात्रों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र पानी के टंकी से पानी भरने गए थे, तभी पास में खुले पड़े तार की चपेट में आने से दोनों को करंट लग गया। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया।

WhatsApp Image 2024 09 25 at 15.08.51

इस मामले में छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया हैँ। रिंगनोद चौकी पुलिस दोनों के शवों को मर्ग कायम शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरदारपुर अस्पताल भेजा। इस संबंध में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ब्रजकांत शुक्ला ने बताया कि रात्रि में छात्रावास की लाइट फाल्ट हो गई थी। जिससे तार टूट कर पानी की टंकी में गिर गए थे। तभी छात्रावास में निवासरत विकास पिता संग्राम सिंह (17 वर्ष) निवासी भीलखेडी तथा आकाश पिता शैतान सिंह (17 वर्ष) निवासी रंगपुरा पानी भरने गए थे तभी तार से टच हो गए जिससे करंट लगने से दोनों की मृत्यु हो गई।

WhatsApp Image 2024 09 25 at 15.09.07

इस संबंध में धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि जिले के विकासखंड सरदारपुर के रिंगनोद में संचालित शासकीय अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास में हुई घटना के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरदारपुर और कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग की जांच टीम बनाई है। जिन्हें जांच रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

मृतक के परिवारजनों को जिला प्रशासन द्वारा #रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता जारी की गई है। छात्रावास अधीक्षक को प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के लिए निलंबित किया गया है। साथ ही खंड विकास अधिकारी सरदारपुर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसे सुनिश्चित करने के लिए एक अभियान चलाकर जिले के सभी छात्रावासों की विद्युत सुरक्षा की जांच की जाएगी और आवश्यक उपाय किए जाएँगे।