Different Rates For New Tap Connections : नए नल कनेक्शन के अलग-अलग रेट पर हंगामा!

कांग्रेस MLA संजय शुक्ला के साथ लोगों ने निगम का जोनल कार्यालय घेरा!

548

Indore : विधायक संजय शुक्ला के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक 16 के नागरिकों ने आज नगर निगम के जोनल कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान नागरिकों ने ‘दोहरी नीति नहीं चलेगी’ का नारा लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। विधायक शुक्ला ने चेतावनी दी है कि इस समस्या का 3 दिन के अंदर समाधान किया जाए अन्यथा चक्का जाम किया जाएगा।

विधायक ने बताया कि इंदौर नगर निगम के द्वारा वार्ड क्रमांक 16 में नागरिकों को नल के नए कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इस कनेक्शन के लिए प्रति कनेक्शन 9000 रुपए का शुल्क लिया जा रहा है। इसी तरह से वार्ड क्रमांक 17 में भी नगर निगम के द्वारा नागरिकों को नल के नए कनेक्शन दिया जा रहा है। वहां पर नागरिकों से प्रति कनेक्शन 5500 रुपए का शुल्क लिया जा रहा है।

इस तरह 2 वार्ड में निगम के द्वारा लिए जा रहे नए नल कनेक्शन के शुल्क में 3500 रुपए का प्रति कनेक्शन अंतर है। इस अंतर की स्थिति पर रोष व्यक्त करते हुए विधायक शुक्ला ने कहा कि इस तरह मनमाने शुल्क की वसूली करते हुए नगर निगम के द्वारा नागरिकों का आर्थिक रूप से शोषण करने की कोशिश की जा रही है, जो गलत है।

इस मामले को लेकर आज सुबह वार्ड क्रमांक 16 के नागरिकों ने विधायक संजय शुक्ला के नेतृत्व में नगर निगम के किला मैदान जोनल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। नागरिकों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए दोहरी नीति नहीं चलेगी का नारा लगाया। इसके बाद में विधायक शुक्ला के द्वारा जोनल कार्यालय पर ज्ञापन देते हुए यह चेतावनी दी गई कि 3 दिन के अंदर इस समस्या का समाधान किया जाए। अन्यथा वार्ड के नागरिकों के द्वारा चक्का जाम किया जाएगा।

इस आंदोलन स्थल से ही शुक्ला के द्वारा फोन लगाकर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल से चर्चा की। विधायक ने निगम आयुक्त को पूरे मामले की जानकारी दी और कहा कि वार्ड क्रमांक 16 के नागरिकों से गलत पैसा वसूल करने की कोशिश की जा रही है। आयुक्त के द्वारा पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद यह आश्वासन दिया गया कि वह इस मामले को दिखवाकर उचित कार्रवाई करेंगी।