Different Religious Experience: 65 फीट ऊंचे टॉवर से सुबह – शाम हो रही रामधुन और हनुमान चालीसा, गरोठ में यह नया प्रयोग
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। अब जिले के गरोठ स्थित सत्यनारायण मंदिर परिसर में 65 फीट ऊंचाई पर तैयार कराए टॉवर के माध्यम से सुबह-शाम रामधुन के साथ हनुमान चालीसा पाठ बज रहा है। कोई एक पखवाड़े से प्रतिदिन यह सिलसिला जारी है।
आमतौर पर यह धार्मिक कार्य पर्व विशेष पर सामान्य रूप से होता रहता है, पर गरोठ के मंदिर परिसर में बड़ी ऊंचाई पर विशेष तौर पर 5 लाख से अधिक लागत से तैयार कराए टॉवर पर चारों दिशाओं में लाउडस्पीकर लगाकर रामधुन और हनुमान चालीसा पाठ हो रहा है।
देखिए वीडियो-
राम टॉवर के नाम से चर्चित इस टॉवर को 7 जून को विश्व हिंदू परिषद नेताओं, साधु संतों की उपस्थिति में नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया द्वारा किया गया।
इस बारे में अध्यक्ष श्री सेठिया ने बताया कि गत दिनों इंदौर के मंदिरों के कुछ स्थानों पर यह पहल देखने-सुनने में आई और उसी तर्ज़ पर गरोठ के मंदिर में टॉवर लगाकर स्थापित किया है।
इस राम टॉवर का संचालन और देखरेख श्री राम युवा सेना द्वारा किया जा रहा है। इंदौर के इंजीनियरों द्वारा 20 दिनों में टॉवर तैयार कर स्थापित किया है।
अब रोजाना सुबह – शाम रामधुन के साथ हनुमान चालीसा पाठ का लाउडस्पीकर बज रहा है।
आमतौर पर इस पहल का स्वागत हुआ है, पर रोजाना के क्रम में बजने वाले लाउडस्पीकर के कारण विरोध के स्वर भी उठे हैं।