डीआईजी ने किया निशुल्क संस्कार शिविर का शुभारंभ..

Sanskar Shivir: बच्चों में अच्छे संस्कार को लेकर हिंदू संस्कृति और संस्कार संस्था की पहल

913

DIG ने किया निशुल्क संस्कार शिविर का शुभारंभ

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन /- खरगोन शहर में बच्चों में अच्छे संस्कार को हिंदू संस्कृति एवं संस्कार संस्था ने निशुल्क संस्कार शिविर का आयोजन किया। निमाड़ रेंज के डीआईजी तिलक सिंह ने स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ में एक माह के विशेष शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिले के लोकप्रिय कथा वाचक पंडित दामोदर जी मोयदे और पंडित राजेंद्र परसाई जी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मां गायत्री, मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया।

WhatsApp Image 2023 04 24 at 8.29.12 PM

इस अवसर पर वैष्णवी मलतारे और खुशी सुगंधी ने मां सरस्वती की वंदना की। मुख्य अतिथि DIG तिलक सिंह और विशेष अतिथि पंडित दामोदर जी मोयदे और पंडित राजेंद्र परसाई का फूल माला से संस्था के सदस्यों ने स्वागत किया।
मुख्य अतिथि DIG तिलक सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए बच्चों को संस्कारित करने हेतु आयोजित किया गया यह संस्कार शिविर निश्चित रूप से संस्था का भागीरथी प्रयास होगा। बच्चों में संस्कार ही माता-पिता की पहचान कराते हैं। इस दौरान डीआईजी ने बच्चों से संवाद करते हुए सरल भाषा में संस्कार के महत्व बताए और उज्जवल भविष्य के लिये टिप्स भी दी।

WhatsApp Image 2023 04 24 at 8.32.16 PM

कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री मोयदे ने अपनी निमाड़ी भाषा में बच्चों बहुत सारी हिंदू धर्म और ज्ञान संस्कार की बातें बताई। विशेष अतिथि पंडित राजेंद्र परसाई ने भी बच्चों को जीवन में संस्कार के महत्व बताए। इस दौरान पंडित परसाई ने बच्चों के साथ बच्चे बनकर खेल खेल में संस्कार की बातें कही। बच्चों से संवाद के समय पंडित राजेन्द्र परसाई ने बच्चों को खूब गदगद किया।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्था के संयोजक श्री अशोक दीक्षित जी ने दिया। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक राजू शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि पहले संयुक्त परिवार होने के कारण बच्चों को अपने दादा दादी काका काकी बड़े भाई बहन व परिवार के अन्य सदस्यों से घर से ही धर्म कर्म रीति रिवाज संस्कार सीखने को मिल जाते थे। लेकिन वर्तमान समय में सीमित परिवार होने के कारण बच्चों का अधिकतर समय टेलीविजन देखने और मोबाइल चलाने में गुजरता है। टीवी पर अश्लीलता हिंसा मोबाइल के फेसबुक के वीडियो, शॉर्ट्स रील्स वीडियो इत्यादि बच्चों के मनोविज्ञान पर बुरा असर डाल रहे हैं। ऐसे समय में उन्हें संस्कारित करना हम सब समाज जनों की प्राथमिक जिम्मेदारी बन जाती है। कार्यक्रम का संचालन पंडित आनंद स्वरूप मलतारे ने किया। आभार अमित कौशल ने माना।

कार्यक्रम में खरगोन शहर के उत्साहित माता-पिता की जागरूकता के कारण प्रथम दिवस ही करीब 150 बच्चों ने शिविर में भाग लिया। बच्चों के निरंतर फॉर्म आने का सिलसिला अभी भी जारी है, शिविर एक माह तक चलेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या मैं बच्चे, महिलाएँ, बच्चों के अभिभावक और शहर के गणमान्य नागरिकों उपस्थित हुए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नितिन मालवीय, राजेश सोनी, जितेंद्र दांगी, विजेंद्र ठाकुर, अजय जोशी, दिलीप सोनी, राजू दरबार, राजपूत श्री श्याम भाई कुशवाहा, डिजियाना त्रिलोक डंडीर, विनय गुप्ता, अमित मेहरा, प्रवीण सराफ, विनोद सोलंकी, दीपक गुप्ता, अशोक पटेल, संजय महाजन, राजूभाई महाजन, प्रशांत चौहान, लोकेंद्र कुशवाह, पंडित पंकज शर्मा, पंडित निशांत परसाई, पंडित गोरे लाल जी सोहनी, पंडित ललित बार्चे, पंडित हरीश खेड़े, देवेंद्र बब्बू चौहान आदि उपस्थित हुए।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, तिलक सिंह (डीआईजी निमाड़ रेंज, खरगोन)-