‘Digital India’: शादी में पारंपरिक लिफाफों की बात हुई पुरानी ,आ गया शगुनऔर उपहार देने का नया ट्रेंड !

525
‘Digital India'

‘Digital India’: शादी में पारंपरिक लिफाफों की बात हुई पुरानी ,आ गया शगुनऔर उपहार देने का नया ट्रेंड

              बेटी की शादी में पिता ने अपनी शर्ट पर UPI का QR कोड लगाए!

केरल में एक पिता ने अपनी बेटी की शादी में पारंपरिक लिफाफों की जगह शर्ट पर QR कोड लगाकर डिजिटल शगुन लेने का नया तरीका अपनाया। मेहमान मोबाइल से स्कैन कर पैसे ट्रांसफर करते नजर आए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां यूजर्स ने इसे ‘डिजिटल इंडिया का शादी एडिशन’ करार दिया।

केरल में हुई एक अनोखी शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है। जिसमें दुल्हन के पिता ने अपनी शर्ट पर Paytm का QR कोड लगाकर सभी मेहमानों को हैरान कर दिया है। उन्होंने मेहमानों से कहा कि वे नकद लिफाफे में शगुन देने की बजाय डिजिटली पैसे भेजें।

बेटी की शादी में पिता का अनोखा अंदाज, शर्ट पर लगा लिया क्यूआर कोड, इंटरनेट पर बन गए सनसनी, देखें Viral Video- father qr code cute video viral in kerala daughter wedding

भारत में शादियां अपनी परंपराओं, मस्ती और सुंदरता के लिए जानी जाती हैं। लेकिन इस केरल की शादी ने परंपरा में एक मॉर्डन ट्विस्ट जोड़ दिया। इस सेरेमनी में आए मेहमानों को न तो लिफाफा लाना पड़ा और न ही कोई गिफ्ट, बस उन्हें QR कोड स्कैन करके डिजिटल आशीर्वाद देना था।

https://www.facebook.com/share/r/1BZfGAkKAC/

Kerala wedding goes viral as bride's father sticks Paytm QR code on shirt for gifts - Watch video - Trending News | The Financial Express

इस शादी में दुल्हन के पिता ने अपनी शर्ट की जेब पर Paytm QR कोड बैज लगाया था, जिससे अंकल रातोंरात सुर्खियों में आ गए। इस अनोखे और मजेदार सोच को लोगों ने कैशलेस शादी कहा। कई यूजर्स ने इसे डिजिटल इंडिया की सच्ची मिसाल बताया।वीडियो की शुरुआत एक खूबसूरत शादी के सेटअप से होती है। चमकदार रंगीन सजावट और रोशनी से जगमगाता मंच। कैमरा घूमते हुए एक मुस्कुराते हुए अंकल पर रुकता है जो दुल्हन के पिता होते हैं। वो मेहमानों का स्वागत कर रहे होते हैं। लेकिन सबकी नजर उनकी शर्ट की जेब पर लगे Paytm QR कोड पर टिक जाती है।

वीडियो में लिफाफे देने की जगह, मेहमानों को अपने फोन निकालकर कोड स्कैन कर तुरंत पैसे ट्रांसफर करते हुए देखा गया। पिता बेहद खुश नजर आते हैं और हर बार कोई मेहमान पैसे भेजता है तो वे मुस्कुराकर सिर हिलाते हैं। वीडियो में कई मेहमानों को कोड स्कैन करते हुए खुशी-खुशी अंदर जाकर जश्न में शामिल होते हुए देखा गया।

इंस्टाग्राम पर वीडियो को @indiaonfeed नाम के पेज ने शेयर किया है। जिसे अब तक 2.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर हजारों लोगों ने रिएक्शन दिए हैं। कई लोगों ने पिता के अनोखे तरीके की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, हां यार। इंस्टेंट शगुन।’

बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अमेजन से मंगवाया 1.87 लाख का स्मार्टफोन, निकला क्या देखिये !