Diliip Bhansali Passed Away : 104 बार रक्तदान करने वाले दिलीप भंसाली नहीं रहें!

680

Diliip Bhansali Passed Away : 104 बार रक्तदान करने वाले दिलीप भंसाली नहीं रहें!

Ratlam : रक्तमित्र के नाम से पहचान बनाने वाले, दिन हो या रात जरुरतमंदों का बस एक मोबाइल जाते ही आधे घंटे में रक्त का इंतजाम कर जरुरतमंद परिवार को राहत दिलाने वाले अपने जीवन में 104 बार रक्तदान करने वाले दिलीप 60 पिता स्वर्गीय कन्हैयालाल भंसाली का रविवार दोपहर को निधन हो गया। शहर के बरबड़ हनुमानजी मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में वह सेवाएं दे रहें थे उसी दौरान उन्हें सीने में दर्द हुआ और उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जया गया जहां उनका निधन हो गया। ‘रक्तदान जीवनदान’ नाम के ग्रुप के संस्थापक दिलीप को कोई भी जरुरतमंद एक मोबाइल लगाते तो या तो वह स्वयं पंहुचकर रक्तदान कर देते या अपने ग्रुप के किसी भी सदस्य को भेजकर रक्त का इंतजाम कर दिया करते थे इतना ही नहीं प्रदेशभर में कहीं भी रक्तदान की जरूरत पर वह रक्त का इंतजाम कर देते थे।

IMG 20251201 WA0015

दिलीप पूनमप्रकाश, अशोक, द्वारकादास (पप्पू), महेश, कैलाश के छोटे भाई आशय के काका थे। सोमवार दोपहर 1 बजे निवास काटजू नगर से उनकी अंतिम यात्रा निकलकर त्रिवेणी मुक्तिधाम पहुंचेगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा!

दिलीप भंसाली को मीडियावाला परिवार की और से विनम्र श्रद्धांजलि, सादर नमन!