डिंडोरी जिला अब बालाघाट जोन में

602
Govt Employees

भोपाल: राज्य शासन ने नक्सल प्रभावित 3 जिलों बालाघाट, मंडला और डिंडोरी को अब बालाघाट जोन में एक साथ शामिल किया है। डिंडोरी जिला पहले शहडोल जोन में था।

अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि डिंडोरी जिले के बालाघाट जोन में शामिल होने पर naxal विरोधी अभियान बेहतर संचालित किया जाना सम्भव हो सकेगा।

तीनों प्रभावित ज़िले अब एक ही IG के पास रहेंगे।

गृह विभाग द्वारा इस संबंध में राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कराई गई है जिसे हम यहां दे रहे हैं:

IMG 20211203 WA0114