सीधे बजरंग बली को नोटिस,कहा- आपने मकान बनाकर कब्जा की जमीन

595

सीधे बजरंग बली को नोटिस,कहा- आपने मकान बनाकर कब्जा की जमीन

झांसी रेल मंडल के वरिष्ठ खंड अभियंता ने पटरी के किनारे बने एक मंदिर को लेकर सीधे बजरंग बली को नोटिस जारी किया है.

आरोप है कि बजरंग बली ने रेलवे की जमीन कब्जाकर अपना मकान बना लिया है. रेलवे ने यह नोटिस बजरंग बली द्वारा रिसीव नहीं किए जाने पर मंदिर की दीवार पर चश्पा किया गया है. इसमें चेतावनी दी गई है कि वह खुद एक हफ्ते के अंदर अपना मकान नहीं हटाते तो रेलवे द्वारा हटा दिया जाएगा.

यही नहीं, इसमें आने वाला पूरा हर्जा खर्चा भी बजरंग बली से वसूल की जाएगी. रेलवे की यह नोटिस इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.बता दें कि उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के झांसी मंडल में 200 किमी लंबे ग्वालियर-श्योपुर (श्योपुरकलां) नैरो गेज लाइन का चौड़ीकरण कर ब्रॉड गेज किया जा रहा है. इस कार्य के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने जमीन की पैमाइश कर मार्किंग कर दी है. बताया जा रहा है कि रेलवे की मार्किंग के दौरान मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील में रेलवे ट्रैक के पास बना हनुमान जी का एक मंदिर आ गया है. रेलवे के मुताबिक यह मंदिर रेलवे की जमीन पर ही है.

Jaya Kishori’s Marriage: जया किशोरी ने विवाह के लिए चुना अपना वर 

मंदिर को मकान और हनुमान जी को बताया अतिक्रमणकारी

अब रेलवे ने इस मंदिर को हटाने की कवायद शुरू कर दी है. इसी क्रम में रेलवे के वरिष्ठ अभियंता ने नोटिस जारी किया है. साथ ही एक हफ्ते में इसे खाली करने की चेतावनी दी गई है.रेलवे के वरिष्ठ अभियंता की ओर जारी नोटिस में मंदिर शब्द नहीं लिखा गया है. बल्कि इसे मकान बताया गया है. वहीं नोटिस किसी पुजारी को देने के बजाय सीधे बजरंग बली के नाम से बनाया गया है. इसमें कहा गया है कि आपने मकान बनाकर रेलवे की जमीन कब्जाई है. नोटिस में कहा गया है कि आप सात दिन के अंदर अपना अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा यह काम रेलवे को करना पड़ेगा. ऐसा होने पर इसमें आने वाला पूरा हर्जा खर्चा आपसे वसूल किया जाएगा.

Warrant Against 2 IAS Officer’s: हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर 2 सचिवों के खिलाफ जमानती वारंट जारी

मंदिर पर चश्पा किया नोटिस

रेलवे ने जब यह नोटिस मंदिर में बजरंग बली को तामील कराने की कोशिश, लेकिन जब उन्होंने खुद स्वीकार नहीं किया तो रेल कर्मियों ने इसे मंदिर की दीवार पर चश्पा कर दिया. रेलवे ने आठ फरवरी को यह नोटिस जारी किया है. सीधे हनुमान जी को संबोधित यह नोटिस इस समय सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. इस नोटिस को लेकर लोग रेलवे को ट्रोल कर रहे हैं. वहीं मंदिर को मकान बताने पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं. इसके चलते रेलवे की खूब किरकिरी हो रही है. स्थिति यहां तक आ गई है कि रेलवे को इस नोटिस पर जवाब देते नहीं बन रहा. हालांकि रेलवे ने अब इससे संशोधित कराने की बात की है.

सोशल मीडिया में वायरल हो रही नोटिस

मामला तूल पकड़ने के बाद एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि टाइपिंग मिस्टेक की वजह से मंदिर की जगह मकान और मंदिर मालिक की जगह बजरंगबली छप गया है. इसमें सुधार कर नए सिरे से नोटिस जारी किया जाएगा. उधर, बताया जा रहा है कि मामला प्रकाश में आने के बाद से ही एनसीआर प्रशासन में हड़कंप मच गया है. उच्चाधिकारियों ने नोटिस टाइप करने वाले कर्मचारियों और इसपर दस्तखत करने वाले अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई है.

पिता के लिए आज गर्व का पल, बेटे वेदांत ने जीते 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल