ड्राइवर की होशियारी बनीं मुसीबत,15 लोगों की जान ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बचाई

795

रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam MP: मध्यप्रदेश में बारिश का कहर जारी है,यहां तीन दिन से बारिश अनवरत जारी है, ऐसे में एक बस ड्राइवर की लापरवाही से बस में सवार 15 यात्रियों की जान आफत में पड़ गई थी।
यात्रियों से भरी बस को रपट से पार करने का ड्राइवर का दुस्साहस उस समय भारी पड़ गया जब बस में सवार 15 यात्रियों की जान पर आफत में पड़ गई। ऐसे में यात्रियों की सांसें अटक गई।

ग्राम भाटपचलाना से रतलाम की और आ रहीं शकील बस सर्विस के चालक ने पानी के बहाव को नजरंदाज करते हुए बस को रपट से निकालने की कोशिश की। इसी बीच बस का अगला पहिया नीचे उतर जाने पर बस पानी के बहाव से डगमगाने लगी, स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कर एक एक यात्रियों को बस से निकालते हुए सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया।
बता दें कि ग्रामीणों की सुझबुझ से अनहोनी से बचा जा सका।
मामला शिरपुर गांव का है, पानी के बहाव से यह बस बह जाती तो कोई भी अनहोनी होने की संभावना को टाला नहीं जा सकता था।
मामले की सूचना मिलने पर क्षेत्र के बिलपांक थाने से पुलिस दल और अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।