राजस्थान में कांग्रेस के 49 बागी उम्मीदवारों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही

पार्टी ने छह वर्ष के लिए निष्कासित किया

राजस्थान में कांग्रेस के 49 बागी उम्मीदवारों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही

राजस्थान में इस महिने होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के विरूद्ध चुनाव लड़ने वाले 49 बागी उम्मीदवारों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने तुरन्त प्रभाव से उन्हें पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित करने के आदेश जारी किए है।

बागी होकर चुनाव लड़ रहे विधानसभा क्षेत्र राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से जौहरीलाल मीना, राहुल कुमार मीना, शीला मीना, पुष्कर से डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, श्रीगंगानगर से करूणा अशोक चाण्डक, नगर से डॉ. गोविन्द शर्मा, सादुलशहर से ओम बिश्नोई, सिवाना से सुनील परिहार, केशोरायपाटन से राकेश बोयत, छबड़ा से नरेश कुमार मीना, सवाईमाधोपुर से डॉ, अजीजुद्दीन आजाद, मालपुरा से गोपाल गुर्जरए नागौर से हबीबुर्रहमान खान अशरफी, शिव से फतेह खान, सरदारशहर से राजकरण चौधरी, मनोहरथाना से कैलाश मीना, डूंगरपुर से देवराम रोत, चौरासी से महेन्द्र बरजोड़, लूणकरणसर से वीरेन्द्र बेनीवाल, विराटनगर से रामचन्द्र सराधना व भीमसहन गुर्जर, झोटवाड़ा से सुरज्ञान सिंह घौसल्या व हरिकिशन तिवारी, टोडाभीम से राघव राम मीना व कल्पना, महुआ से रामनिवास गोयल, बसेड़ी से खिलाड़ी लाल बैरवा, जालोर से रामलाल मेघवाल, धरियावद से विशेष कुमार मीना, सागवाड़ा से पन्नालाल डोडियार, श्रीमाधोपुर से बलराम यादव, हनुमानगढ़ से गणेश राज बंसल, सांचौर से डॉ. शमशेर अली सैय्यद, मुण्डावर से अंजली यादव, किशनगढ़ बास से सिमरत संधू, उदयपुरवाटी से मीनू सैनी, लोहावट से सत्यनारायण विश्नोई, मसूदा से वाजिद खान, कोलायत से रेवतराम पंवार, परबतसर से लच्छाराम बढ़ारड़ा, जोधपुर से डॉ, अजय त्रिवेदी, आदर्श नगर से उमरदराज, देवली-उनियारा से डॉ, विक्रम सिंह गुर्जर, सोजत से अशोक खाण्डपा मेघवाल, हिण्डौन से बृजेश जाटव, कपासन से आनन्दी राम खटीक, संगरिया से डॉ. परम नवदीप सिंह, धोद से महेश मोरदिया तथा निवाई से प्रहलाद नारायण बैरवा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए एआईसीसी ने उन्हें छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित करने के आदेश जारी किए है।