Disclosure of Blind Murder : पत्नी से अवैध संबंध की आशंका में पति ने 4 साथियों से मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट!

1 आरोपी पकड़ाया, 4 आरोपी फरार!

1754

Disclosure of Blind Murder : पत्नी से अवैध संबंध की आशंका में पति ने 4 साथियों से मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट!

Ratlam : बुधवार सुबह शहर से लगे ग्राम कनेरी में एक व्यक्ति का शव मिला था जिसकी पहचान जैतपाड़ा निवासी भरत (30) पिता मोहन भाभर के रूप में हुई थी, जिसकी लाश के पास उसकी मोटरसाइकिल भी पड़ी थी। मामले में शहर के दीनदयाल नगर थाने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 57/25 धारा 103(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

 

मामले में एसपी अमित कुमार ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु टीम को निर्देश दिए थे। बुधवार सुबह हुई हत्या का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। मामले में एसपी अमित कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी डीडी नगर रविन्द्र दंडोतिया के नेतृत्व में मृतक की शिनाख्त कर घटना के खुलासे एवं अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और घटना स्थल पर प्राप्त साक्ष्यों, तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर तंत्र एवं परिजनों के बयान के आधार पर यह तथ्य सामने आए कि मृतक भरत भाभर के अवैध संबंध ग्राम कुआझागर के रहने वाले बबलु उर्फ संजय पिता कैलाश मईडा की दूसरी पत्नी से थे जो बबलु उर्फ संजय तथा उसकी दूसरी पत्नी दोनों ग्राम तीतरी में हुसैन समोसावाला के कॉटेज पर चौकीदारी का काम करते हैं।

 

पुलिस को अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ की मृतक भरत भाभर अपने घर पर 21 जनवरी 25 को रात्री 8.बजे घर से पिकअप पर जाने का बोलकर अपनी मोटरसाईकिल से निकला था और घर से निकल कर वह तीतरी में कॉटेज पर गया था। उस समय बबलु उर्फ संजय अपने माता-पिता व पहली पत्नि के घर कुआझागर गया हुआ था।22 जनवरी 25 को रात्री करीब 2 बजे जब बबलु उर्फ संजय वापस कॉटेज पर आया तो उसने कॉटेज के कमरे मे उसकी पत्नि को उसके प्रेमी के साथ देख लिया तो बबलु उर्फ संजय ने कमरे का दरवाजा बाहर से बन्द कर दिया और अपने साथी सुनिल पिता रामलाल गणावा निवासी कोलवाखेडी, ईश्वर निवासी आलनिया, राहुल निवासी आलनिया को फोन कर तीतरी कॉटेज पर बुलाया और भरत भाभर की हत्या की योजना बनाई फिर जब भरत और उसकी प्रेमिका ने कमरे से बाहर चारों को देखा तो कमरे का दरवाजा अन्दर से बन्द कर लिया।

 

फिर सुनिल ने सब्बल से दरवाजे की चोखट के पास से ईट निकाल कर दरवाजा खोला और भरत व उसकी प्रेमिका को बाहर निकाला बाहर निकालने के बाद चारों ने भरत के साथ गेती की हत्थे, पीवीसी के पाईप व लात घुंसों से मारपीट की इसके बाद बबलु उर्फ संजय ने अपने साथी दिनेश के साथ मिलकर भरत की मोटरसाइकिल से भरत को बीच में बिठाकर कनेरी स्कुल परिसर मे छोड दिया व उसकी मोटरसाइकिल भी वहीं खडी कर दी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुनिल (30) पिता रामलाल गणावा जाति भील निवासी ग्राम कोलवाखेडी थाना बिलपांक जिला रतलाम को गिरफ्तार किया गया। हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी बबलु उर्फ संजय निवासी कुआझागर, ईश्वर सिंगाड निवासी आलनिया, रतलाम, राहुल निवासी आलनिया, दिनेश परमार निवासी जुलवानीया फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जुटी हैं।

 

आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी दीनदयाल नगर रविन्द्र दंडोतिया, उप-निरीक्षक केएल रजक, उप-निरीक्षक राजा तिवारी(प्रभारी सायबर सेल), हिम्मत सिंह, दीपक सिंह, धीरज अवधेश प्रताप सिंह, अशोक यादव, बिल्लर सिंह, मयंक व्यास, मोरसिंह की भूमिका रहीं।