PCC डेलीगेट्स को लेकर पार्टी में उभर रही नाराजगी

531

भोपाल: प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधियों के चुने जाने और उनके मनोनयन को लेकर जिलों तक में नाराजगी उभर कर सामने आ रही है। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तक कई शिकायतें पहुंची है। इन शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। जबकि कई शिकायतें जिला संगठन को की गई है। वहीं अब एआईसीसी डेलीगेट्स की सूची का इंतजार किया जा रहा है।

सूत्रों की मानी जाए तो भोपाल से लेकर अधिकांश जिलों में पीसीसी डेलीगेट्स चुने जाने चुने जाने को लेकर कार्यकर्ताओं में रोष है। विदिशा में कुछ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने यह आरोप लगा दिए कि जिन्होंने पार्टी की गिने-चुने सदस्य बनाए उन्हें पीसीसी डेलीगेट बना दिया गया, जबकि हजारों की संख्या में सदस्य बनाने वालों को इसमें जगह तक नहीं दी। इसी तरह की शिकायत भिंड में भी सामने आई है। यहां पर एक पूर्व विधायक ने भी इस संबंध में अपनी नाराजगी पीसीसी चीफ तक पहुंचा दी है। भोपाल में भी जिला संगठन पर अपने करीबियों को पीसीसी डेलीगेट बनाए जाने के आरोप लग रहे हैं। इनमें से कुछ कार्यकर्ता एवं नेता दिल्ली तक इसकी शिकायत कर सकते हैं।