
Discussion on Book : वरिष्ठ पत्रकार राजेश झा की किताब ‘नोटबदली से नोटबंदी’ तक पर विमर्श का आयोजन
Mumbai : आर्थिक विषयों के गहन अध्येता वरिष्ठ पत्रकार राजेश झा की किताब ‘नोटबदली से नोटबंदी’ (इंडस स्क्रोल्स भाषा द्वारा प्रकाशित) पर मुंबई भाषा परिषद द्वारा प्रेस क्लब, मुम्बई में 16 अगस्त 2025 को 2 से शाम 5 बजे तक विमर्श का आयोजन किया गया है।
इस विमर्श की अध्यक्षता डॉ संजय पाथ (विभागाध्यक्ष :अर्थशास्त्र, एसएनडीटी विश्वविद्यालय) करेंगे।मुख्य अतिथि सिद्धार्थ रस्तोगी होंगे। विशिष्ट अतिथि अशोक मोटवानी (जल विशेषज्ञ), डॉ अर्चना कुलकर्णी व रमाकांत शर्मा होंगे। अभिमत कथाकार, पत्रकार हरीश पाठक व मनोगत राजेश झा व्यक्त करेंगे। रामकुमार द्वारा संयोजित इस आयोजन का संचालन वरिष्ठ पत्रकार विवेक अग्रवाल करेंगे।





