फिल्मी स्टाईल में भेष बदलकर पुलिस ने जिला अस्पताल में दलालों की धरपकड़ की

1 दर्जन से अधिक लोग पकड़े

1426

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में पुलिस की टीम ने जिला अस्पताल में दलालों की धरपकड़ के लिए दबिश दी है जिसके बाद दलालों में हड़कंप मच गया है, पुलिस की इस फिल्मी स्टाईल कार्रवाई की हर तरफ चर्चा का विषय बन गयी है।

दरअसल पुलिस को लंबे समय से जिला अस्पताल में असामाजिक तत्वों के जमावड़े, अवैध वसूली, एम्बुलेंस चालकों की मनमानी की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने आज विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने पहले तो लगभग एक घंटे मरीजों के भेष में जायजा लिया और संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया, जब भेषधारी पुलिस वालों ने फील्ड पर इन्तजार कर रही टीम को ओके किया तब शुरू हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई। इस कार्रवाई में, लगभग 1 दर्जन दलालों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

WhatsApp Image 2022 09 22 at 5.57.24 PM 1

वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है की यह कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी किसी भी तरह के दलाल जिला अस्पताल में सक्रिय नही रह पायेंगे।