Disha Salian Case: SIT की रिपोर्ट में साजिश के सबूत नहीं, आदित्य ठाकरे का नाम घसीटे जाने पर शिवसेना (UBT) का BJP पर हमला

130

Disha Salian Case: SIT की रिपोर्ट में साजिश के सबूत नहीं, आदित्य ठाकरे का नाम घसीटे जाने पर शिवसेना (UBT) का BJP पर हमला

 

मुंबई। दिशा सालियान की मौत के मामले में आदित्य ठाकरे का नाम घसीटे जाने को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में जबरदस्त घमासान मच गया है। शिवसेना (UBT) ने बीजेपी नेताओं पर सीधा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मंत्री नितेश राणे से सार्वजनिक माफी की मांग की है। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने कहा कि आदित्य ठाकरे की छवि खराब करने के लिए जानबूझकर उनका नाम इस केस में घसीटा गया, जबकि जांच एजेंसियों ने साफ कर दिया है कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं।

 

इधर, महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने भी बयान दिया है कि दिशा सालियान केस में अब तक कोई क्लोजर रिपोर्ट दाखिल नहीं हुई है और जांच अभी भी जारी है। वहीं, SIT ने बॉम्बे हाईकोर्ट में पेश रिपोर्ट में कहा कि अब तक की जांच में कोई साजिश या आपराधिक गतिविधि सामने नहीं आई है। SIT की जांच पहले के जांच अधिकारी की रिपोर्ट से मेल खाती है, जिसमें दिशा के पिता द्वारा लगाए गए गैंगरेप के आरोपों को भी निराधार बताया गया है। पुलिस की 2020 में दाखिल क्लोजर रिपोर्ट पूरी तरह वैज्ञानिक जांच, पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट पर आधारित थी, जिसमें न तो यौन शोषण के संकेत मिले, न ही किसी तरह की चोट या हिंसा के प्रमाण। पुलिस का कहना है कि दिशा ने अपने मंगेतर के फ्लैट की खिड़की से कूदकर आत्महत्या की थी।

इस पूरे मामले में जहां एक ओर शिवसेना (UBT) आक्रामक है, वहीं बीजेपी नेताओं पर राजनीतिक बदले की भावना से आरोप लगाने के आरोप लग रहे हैं। SIT की रिपोर्ट के बाद आदित्य ठाकरे को बड़ी राहत मिली है और अब राजनीतिक गलियारों में इस केस को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।