National Herald Case : 90 करोड़ देकर 2000 करोड़ की संपत्ति हड़पने की साजिश, सोनिया-राहुल पर ईडी का बड़ा आरोप

194

National Herald Case : 90 करोड़ देकर 2000 करोड़ की संपत्ति हड़पने की साजिश, सोनिया-राहुल पर ईडी का बड़ा आरोप

 

New Delhi नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की कोर्ट में दावा किया है कि कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने सिर्फ 90 करोड़ रुपये का कर्ज देकर करीब 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने की साजिश रची थी। ईडी के मुताबिक, इसके लिए ‘यंग इंडियन’ नाम की कंपनी बनाई गई, जिसमें सोनिया-राहुल की 76% हिस्सेदारी थी, और इसी के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की संपत्ति अपने नियंत्रण में ली गई।

 

ईडी के मुख्य आरोप:

1. कांग्रेस ने घाटे में चल रही AJL को 90 करोड़ का ब्याज-मुक्त कर्ज दिया, जबकि AJL के पास 2000 करोड़ की संपत्ति थी।

2. यंग इंडियन कंपनी बनाई गई, जिसमें सोनिया-राहुल की सीधी हिस्सेदारी थी। AJL के 99% शेयर सिर्फ 50 लाख में यंग इंडियन को ट्रांसफर कर दिए गए।

3. ईडी का कहना है कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का क्लासिक केस है—फर्जी लेन-देन, शेल कंपनियों और नकली किराया रसीदों का इस्तेमाल हुआ।

4. सोनिया गांधी को आरोपी नंबर 1 और राहुल गांधी को आरोपी नंबर 2 बनाया गया है। साथ ही सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और अन्य नेताओं के नाम भी आरोपियों में हैं।

5. ईडी का आरोप है कि कांग्रेस का असली उद्देश्य सिर्फ 90 करोड़ का कर्ज देना नहीं, बल्कि AJL की 2000 करोड़ की संपत्ति पर कब्जा करना था।

 

कोर्ट में क्या हो रहा है..?

– दिल्ली की विशेष अदालत में इस हाई-प्रोफाइल मामले की रोजाना सुनवाई शुरू हो गई है।

– 4 जुलाई को सोनिया-राहुल की ओर से जवाबी दलीलें पेश की जाएंगी।

– कोर्ट ने ईडी से कई सख्त सवाल पूछे हैं, जैसे लेन-देन का ब्योरा और नेशनल हेराल्ड की शुरुआत की तारीख।

 

कांग्रेस का पलटवार:

– कांग्रेस और गांधी परिवार ने आरोपों को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया है।

– पार्टी का कहना है कि नेशनल हेराल्ड अखबार देशहित में चलाया गया, निजी लाभ के लिए नहीं।

– सोनिया-राहुल ने जांच में पूरा सहयोग किया, सभी दस्तावेज दिए।

– कांग्रेस ने कहा कि अगर आरोप सही होते तो अब तक सजा हो चुकी होती, यह सिर्फ राजनीतिक हथियार है।

– पार्टी ने कानूनी लड़ाई जारी रखने और जनता के बीच सच ले जाने की बात कही।

यह मामला कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है, वहीं बीजेपी लगातार गांधी परिवार पर हमलावर है।