Dismissed: नौकरी का मखौल बनाने वालों के लिए कलेक्टर की बड़ी नसीहत बाबू को नौकरी से किया बर्खास्त

1119

इंदौर:.अपने कर्तव्य स्थल से बगैर सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने एवं कार्यों में लापरवाही करने वाले महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक ग्रेड-3 चन्द्रशेखर यादव को कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने विभागीय जांच के पश्चात अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने यह कार्यवाही महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिवेदन के आधार पर की है। बताया गया है कि चन्द्रशेखर यादव अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से सहायक ग्रेड-3 के पद पर परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना इंदौर शहरी क्रमांक-8 में पदस्थ था। यह कर्मचारी 8 अप्रैल 2018 से बिना किसी सूचना के कार्य से अनुपस्थित था। इस कर्मचारी द्वारा समय-समय पर अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही भी की गई थी। इसे कई बार नोटिस दिये गये फिर भी उसने इनका जवाब नहीं दिया। उक्त गंभीर लापरवाहियों पर उक्त कार्यवाही की गई।