

Dispute with Transgender : किन्नरों को पैसे नहीं दिए तो ट्रेन में मारपीट, रेलवे ट्रैक पर शव मिला!
Vidisha : किन्नर समाज के लोगों ने 13 मार्च को ट्रेन में एक व्यक्ति के साथ मार पीट की थी। इसके बाद गंजबासौदा रेलवे ट्रैक से नीचे उस व्यक्ति का शव मिला। ट्रेन के अंदर का मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि गंजबासौदा का रहने वाला आदर्श विश्वकर्मा गंजबासौदा से नौकरी करने रोज भोपाल जाता था।
घटना वाले दिन वह रात में गोंडवाना एक्सप्रेस से गंजबासौदा लौट रहा था, तभी रास्ते में सांची के आसपास किन्नरों ने आदर्श विश्वकर्मा से पैसे मांगे। पैसे न देने पर विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि किन्नरों ने मारपीट करना शुरू कर दी। इसके बाद उसका शव गंजबासोदा में मिला। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ। वीडियो में युवक को कुछ किन्नर बर्थ से नीचे गिराकर उसके ऊपर कूदते दिख रहे हैं। 13 मार्च को अंजाम दी गई वारदात में परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है।
युवक की पहचान विदिशा की अयोध्या बस्ती के आदर्श विश्वकर्मा के रूप में हुई है। गुरुवार को उसके भाई सोहन ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि आदर्श भोपाल में हमीदिया रोड पर इलेक्ट्रिक दुकान में काम करता था। वह ट्रेन से भोपाल और विदिशा आता-जाता था। 13 मार्च की रात आदर्श भोपाल से गोंडवाना एक्सप्रेस से विदिशा घर लौट रहा था, तभी भोपाल से ट्रेन में चढ़े किन्नरों ने सलामतपुर, सांची के पास उससे रुपये मांगे। आदर्श ने इनकार किया तो किन्नरों ने उसकी जेब में हाथ डाल दिया। उसने विरोध किया तो 8 से 10 किन्नरों ने उस पर हमला कर पिटाई शुरू दी।
ट्रेन विदिशा में रुकी तो उसे उतरने भी नहीं दिया और गंजबासौदा के पास पवई तरफ ट्रेन से नीचे फेंक दिया। परिजन अगले दिन गंजबासौदा पहुंचे। वहां जीआरपी से पता चला कि पवई के पास शव पड़ा मिला। एसपी रोहित काशवानी ने गंजबासौदा कोतवाली पुलिस को जांच आगे बढ़ाने और ट्रेन का वीडियो देखकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड प्रदेश के अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि आदर्श विश्वकर्मा उनका रिश्तेदार था जो प्रतिदिन गंजबासोदा से भोपाल अप-डाउन करता था। रास्ते में किन्नरों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और उसकी हत्या कर दी। इसके विरोध में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।