Distinguished Railway Service Award : रतलाम मंडल के 3 अधिकारियों सहित 17 रेलकर्मी ‘विशिष्‍ट रेल सेवा पुरस्‍कार’ से सम्मानित!

92

Distinguished Railway Service Award : रतलाम मंडल के 3 अधिकारियों सहित 17 रेलकर्मी ‘विशिष्‍ट रेल सेवा पुरस्‍कार’ से सम्मानित!

जानिए, किन अधिकारियों और रेलवे कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया!

Mumbai : बुधवार 15 जनवरी को मुंबई के यशवंत राव चव्हाण प्रतिष्‍ठान में पश्चिम रेलवे चर्चगेट कार्यालय द्वारा 69वां रेल सप्ताह विशिष्‍ट रेल सेवा पुरस्‍कार समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र द्वारा पश्चिम रेलवे के विभिन्‍न मंडलों, उत्‍पादन एवं निर्माण इकाइयों के 92 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसमें रतलाम मंडल के तीन अधिकारियों सहित 17 रेल कर्मियों को वर्ष 2024 में अपने-अपने क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने के लिए एफिसियंसी मेडल एवं मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्‍मानित किया गया।

WhatsApp Image 2025 01 15 at 18.34.07 1

विशिष्‍ट रेल सेवा पुरस्‍कार मिलने पर मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार ने सभी सम्मानित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की, कि वे अपने क्षेत्र के कार्यों को पूरी तन्‍मयता एवं कर्मठता के साथ करें। इससे मंडल के अधिक से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियो को मंडल, जोनल एवं रेलवे बोर्ड स्‍तर पर सम्‍मान प्राप्‍त हो तथा रतलाम मंडल सतत विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे।

WhatsApp Image 2025 01 15 at 18.34.08

सम्मानित होने वाले अधिकारी और कर्मचारी

महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा पुरस्‍कृत होने वालों में रतलाम मंडल के अधिकारियों में अंकित सोमानी-वरिष्‍ठ मंडल वित्‍त प्रबंधक, अरिमा भटनागर-वरिष्‍ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, दिव्‍या पारीक-मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर एवं कर्मचारियों में मुकेश कुमार-मुख्‍य जनसंपर्क निरीक्षक जनसंपर्क विभाग, राजेन्‍द्र सेन-वरिष्‍ठ अनुवादक राजभाषा विभाग, रामेश्‍वर मीना – कॉमर्शियल कम टिकट क्‍लर्क वाणिज्‍य विभाग, संदीप कुमार – वरिष्‍ठ खंड अभियंता बिजली विभाग/दाहोद रहे।

WhatsApp Image 2025 01 15 at 18.34.08 1

इसके अलावा अमित चौहान- तकनीशियन ग्रेड-3 बिजली विभाग, सत्‍यजीत स्‍वेन-वरिष्‍ठ खंड अभियंता पी वे निर्माण विभाग, निर्वेश गौड़- कनिष्‍ठ अभियंता निर्माण विभाग, अनिल लक्षकार-ट्रैक मेंटेनर-II इंजीनियरिंग विभाग, श्री देवीदास थावरे- सीनियर टेक्नीशियन यांत्रिक विभाग, संजीव कुमार केमिकल एवं मेटलर्जिकल असिस्‍टेंट मेकेनिकल विभाग दाहोद, सुनील कुमार वरिष्‍ठ खंड अभियंता (सिगनल) संकेत एवं दूरसंचार विभाग, हरेन्‍द्र कुमार-कांस्‍टेबल-सुरक्षा विभाग, श्री शिवम गोस्‍वामी- डीएमएस स्‍टोर विभाग दाहोद, जगराम मीना-सीडीएमएस स्‍टोर विभाग दाहोद शामिल हैं।