District Administration in Action: खुले कुएं और बोरवेल की सूचना देने वालों को जिला प्रशासन करेगा पुरस्कृत!

854

District Administration in Action: खुले कुएं और बोरवेल की सूचना देने वालों को जिला प्रशासन करेगा पुरस्कृत!

कुएं और बोरवेल खुले पाए जाने पर संबंधित को दंडित किया जाएगा!

Ratlam : मंदसौर जिले के ग्राम काचरिया चौपाटी पर श्रृद्धालुओं से भरी वैन कुएं में गिरने से 12 लोगों की मौत के बाद रतलाम जिला प्रशासन भी एक्शन में आया है।

WhatsApp Image 2025 04 28 at 18.23.29

इसे लेकर कलेक्टर राजेश बाथम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिना मुंडेर वाले कुएं और खुले बोरवेलों को तत्काल बंद कराया जाए। कई बार देखने में आता है कि खुले बोरवेल और कुओं के कारण दुर्घटनाएं घटित हो जाती है जिससे आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

WhatsApp Image 2025 04 28 at 18.23.29 1

कलेक्टर ने कहा कि खुले कुएं और बोरवेलों की सूचना देने वाले को इनाम दिया जाएगा और जिन व्यक्तियों के कुएं और बोरवेल खुले पाए जाएंगे उन्हें नोटिस दिया जाएगा तथा उचित कार्रवाई नहीं किए जाने पर उन्हें दण्डित किया जाएगा।