आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त चार आरोपी जिलाबदर

434

आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त चार आरोपी जिलाबदर

इंदौर: इंदौर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त जिले के चार आरोपियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गई है। इस संबंध में पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा आदेश जारी किये गये हैं।

आपराधिक प्रवृत्ति के जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है उनमें धर्मराज कालोनी निवासी टेम्पू उर्फ गणेश पिता अर्जुन मराठा, ऋषि पैलेस कालोनी निवासी सागर जोशी पिता अर्जुन जोशी, अंजनी नगर निवासी ऋषभ उर्फ कालू पिता रामसिंह गुर्जर और पीलिया खाल निवासी गोकुल कसेरा पिता संजय कसेरा उर्फ पपिया शामिल हैं। आरोपियों में दो आरोपियों को 6-6 माह के लिये तथा दो आरोपियों को 9-9 माह के लिये जिलाबदर किया गया है तथा इंदौर जिला एवं उससे लगे सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमा से बाहर चले जाने के निर्देश दिये गये हैं।