जिलाबदर गुण्डा इसरार उर्फ उकड़ी पकड़ाया

1208

जिलाबदर गुण्डा इसरार उर्फ उकड़ी पकड़ाया

Ratlam : मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी औद्धोगिक क्षेत्र दीपक मंडलोई व हाट की चौकी प्रभारी मुकेश सस्तिया तथा पुलिस टीम को शहर के कुख्यात बदमाश इसरार उर्फ उकडी पिता मतलूब कुरैशी को प्रतिबंधित क्षेत्र में पकड़ने में सफलता मिली है। आरोपी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया। जो पुलिस को देखकर भागने लगा था

बता दें कि जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर आरोपी को प्रकरण क्रमांक 067/जिलाबदर /2023, 11.मार्च.2023 को म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 कि धारा-05 के अन्तर्गत एक वर्ष के लिए राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती जिले उज्जैन,आगर, धार, झाबुआ, मंदसौर जिले की राजस्व सीमाओं से जिलाबदर किया गया था‌। ऐसे में आरोपी द्वारा जिला दण्डाधिकारी के आदेश की अवहेलना की गई। जिसे म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा-14,15,430/23 में गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के आपराधिक रिकार्ड

01- अपराध क्रमांक 326/11.07.17 धारा 25 आर्म्स एक्ट
02- अपराध क्रमांक 420/25.09.18 धारा 294,323,506,34 भादवि
03 अपराध क्रमांक 484/30.09.19 धारा 49-ए आबकारी एक्ट
04 अपराध क्रमांक 587/06.10.21 धारा 294, 323, 324,307, 506, 34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट
05 अपराध क्रमांक 430/13.07.23 धारा 14,15 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990

देखिए वीडियो-