
District Planning Committee Meeting : धार जिला योजना समिति की बैठक में तालाबों के केचमेंट एरिया से अतिक्रमण हटाने के निर्देश!
देखिए वीडियो : प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक के बारे में जानकारी दी!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : यहां जिला पंचायत सभाकक्ष में आज जिला योजना समिति की बैठक जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पिछली बैठक की समीक्षा की गई। साथ ही कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को निर्देश दिया कि बारिश को देखते हुए सारे तालाबों के केचमेंट एरिया में हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाए। वहीं इस दौरान जिला योजना समिति ने हाल ही में हुए युद्ध को लेकर सेना एवं प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया।
प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया को जानकारी दी कि आज की बैठक में पिछली बैठक की समीक्षा हुई। तीन चार विभागों के बारे में जानकारी जिसमें उद्योग विभाग, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास, पीडब्ल्यूडी से हमने चर्चा की है। कलेक्टर को निर्देश दिए है। सारे तालाब के कैचमेंट एरिया में अगर अतिक्रमण हो तो वह हट जाना चाहिए। तालाब बरसात में भर जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि गर्मी और बरसात के बीच हमेशा एक बीमारी आती है कभी डेंगू होता है, तो स्वास्थ्य विभाग उसकी चिंता करे। साथ ही सबसे बडा प्रस्ताव यह पारित किया है जो युद्ध हुआ और हमारी सेना ने जिस तरह चार दिन में पाकिस्तान को नेस्तनाबूद किया है। इसे लेकर सेना को भी धन्यवाद दिया और देश के प्रधानमंत्री को भी जिला योजना समिति सर्वानुमति से धन्यवाद दिया।





