घटिया निर्माण की शिकायत पर तत्काल पहुंचे जनपद अध्यक्ष निरीक्षण कर दिये कार्यवाही के निर्देश

*ग्राम पंचायत गुलियाना के ग्राम तुमड़ावदा में घटिया सड़क निर्माण की शिकायत*

265

घटिया निर्माण की शिकायत पर तत्काल पहुंचे जनपद अध्यक्ष निरीक्षण कर दिये कार्यवाही के निर्देश

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

*मंदसौर। जनपद पंचायत मंदसौर की ग्राम पंचायत गुलियाना के ग्राम तुमड़ावदा में घटिया सीसी रोड निर्माण की शिकायत पर जनपद पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा ने तत्काल मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। ओर सड़क निर्माण घटिया और गुणवत्ता विहीन पाया । आपने मौके से ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मामले में जांच कर कारवाही सुनिश्चित करें और निर्माण को गुणवत्ता पूर्ण करवाएं।*

*

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गुदियाना के ग्राम तुमडावदा में मंगलवार को सीमेंट कंक्रीट निर्माण किया जा रहा था। ग्रामीणों ने जनपद अध्यक्ष श्री शर्मा को शिकायत की कि निर्माण कार्य पूरी तरह से घटिया किया जा रहा है। निर्धारित मानक सामग्री और गुणवत्ता का उल्लंघन होरहा है ।

 

ग्राम के श्री कमलेश पाटीदार द्वारा जनपद अध्यक्ष श्री शर्मा को दूरभाष पर अवगत करवाए जाने के तत्काल बाद मात्र 15 मिनट में मौके पर पहुंचकर श्री शर्मा ने सीसी रोड़ निर्माण का निरीक्षण किया।*

 

*निरीक्षण करने के दौरान मात्र 1 इंच सीसी होना पाई गई और नीचे 40 एम एम, 60 एम एम मोरम और मिट्टी दबाकर उसके ऊपर परत चढ़ाने का काम किया जाना पाया गया। श्री शर्मा ने सड़क को एक से अधिक स्थान पर खुदवा कर देखा, एक भी जगह एक इंच से ज्यादा गिट्टी माल होना नहीं पाया गया।*

 

*जनपद अध्यक्ष श्री शर्मा ने तुरंत मौके से एसडीओ आरईएस एवं क्षेत्र के उपयंत्री को निर्देश दिए कि सड़क का पुनः निर्माण करायें और ठेकेदार सहित अन्य जो भी जिम्मेदार हैं उन्हें नोटिस जारी करें।*

*यहां यह उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा के गांव में मौके पर पहुंचने की सूचना पर निर्माण ठेकदार मौके से नदारद मिले । कारीगरों एवं श्रमिक मौजूद थे ।

 

जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि जनपद पंचायत क्षेत्र में सौ से अधिक ग्राम पंचायत आती हैं और कई पंचायतों में विभिन्न विकास और निर्माण कार्य जारी हैं ऐसे में घटिया निर्माण या कार्यों में अकारण लेतलाली बर्दाश्त नहीं होगी।

शासन की मंशानुसार सही और समय पर गुणवत्ता पूर्ण कार्य सुनिश्चित करना होगा।*