Divider Will be Built in Place of BRTS : इंदौर में BRTS हटने के बाद बनेगा RCC डिवाइडर, सड़क चौड़ी होगी तो जाम से राहत मिलेगी!

नगर निगम ने दोबारा जारी किए 7.63 करोड़ के टेंडर, 3 महीने में काम पूरा होगा!

273

Divider Will be Built in Place of BRTS : इंदौर में BRTS हटने के बाद बनेगा RCC डिवाइडर, सड़क चौड़ी होगी तो जाम से राहत मिलेगी!

Indore : हाईकोर्ट के आदेश के बाद बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने की कार्रवाई प्रतीकात्मक रूप से शुरू की गई थी। लेकिन, अब तक इस दिशा में कोई ठोस प्रगति नहीं हो सकी। नगर निगम द्वारा रेलिंग हटाने के बाद किसी भी एजेंसी ने बीआरटीएस तोड़ने में रुचि नहीं दिखाई। इसके पीछे एक कारण बारिश का मौसम भी बताया जा रहा है।

अब नगर निगम बीआरटीएस की जगह मीडियन आरसीसी डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट और अन्य सड़क विकास कार्यों के लिए दोबारा टेंडर जारी कर चुका है। एलआईजी चौराहा से इंदिरा गांधी चौराहा और इंदिरा गांधी से राजीव गांधी चौराहा तक का कार्य ₹7.63 करोड़ की लागत से यह काम किया जाएगा। 90 दिनों में पूरा करने की शर्त पर 28 जुलाई को टेंडर खोले जाएंगे।

IMG 20250718 WA0021

हालांकि, काम तभी शुरू होगा जब बीआरटीएस की बची रेलिंग, आई बस स्टॉप और बिजली खंभे हट जाएंगे। निगम बार-बार टेंडर जारी कर रहा है, लेकिन कोई फर्म रुचि नहीं ले रही। इसलिए शर्तों में बदलाव की बात कही जा रही है। नगर निगम का मानना है कि नए निर्माण के बाद जाम की समस्या में निश्चित तौर पर सुधार आएगा।

नगर निगम अधिकारी अभय राजनगांवकर के अनुसार बीआरटीएस हटने के बाद एबी रोड की चौड़ाई 40 से 50 मीटर तक हो जाएगी, जिससे यातायात व्यवस्था बेहतर होगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने भी सड़क चौड़ीकरण को लेकर निर्देश दिए हैं कि रेलिंग और बाधक निर्माण हटाए जाएं ताकि चौड़ी सड़क यातायात के दबाव को झेल सके।