संकल्प से समाधान अभियान की निगरानी के लिए संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने संभागीय अधिकारियों को किया नियुक्त

76

संकल्प से समाधान अभियान की निगरानी के लिए संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने संभागीय अधिकारियों को किया नियुक्त

इंदौर: सुशासन व स्वराज के लिए प्रतिबद्ध विकसित मध्यप्रदेश के लक्ष्य अंतर्गत राज्य शासन के समस्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और सेवाओं का पूरा लाभ ग्राम पंचायतों/नगरीय निकार्यों/तहसील एवं जिला स्तर पर उसके पात्र हितग्राहियों तक समय-सीमा में पहुंचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। 31 मार्च, 2026 तक विशेष अभियान “संकल्प से समाधान अभियान” चलाकर पात्र हितग्राहियों को भारत सरकार एवं राज्य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं एवं उन योजनाओं में जिनके लक्ष्य निर्धारित हैं, के लक्ष्य अनुरुप लाभ एवं शासन द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने जिला स्तर से की जा रही कार्यवाहियों के पर्यवेक्षण के लिए संभागीय अधिकारियों को जिला आबंटित कर आदेश किये है।

जारी आदेशानुसार उपायुक्त राजस्व इंदौर श्रीमती सपना लोवंशी को जिला धार, संयुक्त आयुक्त विकास इंदौर श्री डी.एस. रणदा को जिला झाबुआ, उपायुक्त विकास एवं उप संचालक इंदौर श्री पुरूषोत्तम पाटीदार को जिला बड़वानी, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन इंदौर श्री एस.के. सिन्हा को जिला इंदौर, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग इंदौर सुश्री संध्या व्यास को जिला खंडवा, संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग इंदौर श्री ब्रजेश पाण्ड़े को जिला खरगोन, मंडल प्रबंधक राज्य सहकारी विपणन संघ इंदौर श्री अर्पित ‍तिवारी को जिला बुरहानपुर तथा संयुक्त संचालक उद्यानिकी विभाग इंदौर श्री डी.आर. जावट को जिला आलीराजपुर में आवंटित किया गया है।

नियुक्त अधिकारी 31 मार्च, 2026 के मध्य में जिलो में जाकर हित‌ग्राहीमूलक योजनाओं एवं लक्ष्य अनुरुप लाभ एवं शासन द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाओं का लाभ प्रदान किये जाने के संबंध में पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करेंगे। भ्रमण पश्चात प्रत्येक 15 दिवस में विस्तृत प्रतिवेदन सम्भागायुक्त को प्रस्तुत करेंगे।