
Divisional Railway Manager will Hoist the Flag : 77वें गणतंत्र दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक अश्विन कुमार करेंगे ध्वजारोहण!
Ratlam : 77वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 26 के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार शहर की न्यू रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे स्पोर्ट्स ग्राउंड पर ध्वजारोहण करेंगे। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि 26 जनवरी 26 को प्रातः 10.07 बजे मंडल रेल प्रबंधक का आगमन होगा तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त की अगवानी में ध्वजारोहण स्थल तक जाकर ध्वजारोहण करेंगे तथा राष्ट्रगान होगा।

ध्वजारोहण के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक, रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट गाइड एवं रोवर्स बुलबुल रतलाम की युनिटों की परेड का निरीक्षण करेंगे। परेड में शामिल सभी यूनिटों द्वारा मार्च-पास्ट के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक, रतलाम मंडल की महत्वपूर्ण उपलब्धियों तथा महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे का गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेंगे।
रेल सुरक्षा बल के जवानों द्वारा मोटरसाइकिल परेड का प्रदर्शन किया जाएगा। अंत में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडल के सभी स्टेशनों, कार्यालयों, कार्यशालाओं, रेलवे चिकित्सालयों, चिकित्सा यूनिटों, मरम्मत इकाइयों इत्यादि में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडल कार्यालय सहित मंडल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है!





