दिल्ली में दिवाली मेलों की धूम

592

दिल्ली में दिवाली मेलों की धूम

नीति गोपेंद्र भट्ट की रिपोर्ट 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले नई दिल्ली, नोएडा , फ़रीदाबाद एवं ग़ाज़ियाबाद आदि इलाक़ों में कई दिवाली उत्सवों का आयोजन हो रहा है।शुक्रवार से दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर ये उत्सव अपने चरम पर रहेंगे।

मेरी दिल्ली उत्सव

दिल्ली के पीतमपुरा दिल्ली हाट में दिवाली से पूर्व एनएनएस ग्रूप द्वारा मेरी दिल्ली उत्सव का आग़ाज़ हो रहा है । उत्सव आयोजक राजेश गुप्ता ने बताया कि तीन दिवसीय यह दिवाली मेला पाँच नवम्बर को समाप्त होंगा। उन्होंने बताया कि इस उत्सव का आयोजन पिछलें कई वर्षों से किया जा रहा है।सह आयोजक अक्षय गुप्ता ने बताया कि उत्सव में करीब ढाई सौ लाईफ़ स्टाइल स्टाल्स पर लोगों को दिवाली की ख़रीददारी का अवसर मिलेगा वही दर्शक भारतीय व्यंजनों का लुफ़्त उठा सकेंगे तथा इस मौके पर विभिन्न प्रकार के मनोरंजन भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अतिथियों का पारम्परिक ढंग से स्वागत भी किया जाएगा।

राजस्थान रत्नाकर दिवाली मिलन – 2023 उत्सव 4 एवं 5 नवंबर को

दिल्ली की प्रमुख समाजसेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर द्वारा शनिवार-रविवार 4 एवं 5 नवम्बर को नई दिल्ली के पीतमपुरा में नेताजी सुभाष प्लेस मैट्रो स्टेशन और टी.वी. टावर के पास दो दिवसीय भव्य दिवाली मिलन-2023 का आयोजन किया जा रहा है।

राजस्थान रत्नाकर के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि संस्था के स्वर्ण-जयंती वर्ष में इस बार यह दीवाली मिलन उत्सव और भी खास और अनूठा होगा। यह मेला स्वच्छता की मिसाल है। पूरे मेला परिसर को वाल-टू वाल कार्पेट से कवर कर धूल व गर्दा रहित बनाया जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक, प्रशासनिक आदि क्षेत्रों से जुडी जानी-मानी हस्तियां इस उत्सव में भाग लेंगी। इस वर्ष का प्रमुख आकर्षण चंदा मामा से चन्द्रयान तक थीम पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ का आयोजन होगा।

इस आयोजन में राजस्थान रत्नाकर के चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता, संस्थापक ओ. पी. बागला, प्रधान शंकर जयपुरिया, उप-प्रधान ललित पोद्दार, अरविंद गुप्ता, महामंत्री सुमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रवीण जालान, मंत्री मुकेश गुप्ता, उप-मंत्री अमित गोयल, निवर्तमान प्रधान रमेश कानोडिय़ा सहित सभीसह संयोजक बी.आर. गर्ग, सुशील गुप्ता, राकेश मोहन कसेरा, रतन पोद्दार, के.बी. हरलालका एवं अजय अग्रवाल को संयोजक तथा सतीश कुमार जिंदल, विपिन भगेरिया, अरविंद चौधरी, अनिल गुप्ता, सुशील बंसल एवं तरुण गुप्ता अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य गण पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं।

इण्डियन वूमेंस प्रेस कॉर्पस का दिवाली मेला

देश की महिला पत्रकारों के राष्ट्रीय प्रेस क्लब इण्डियन वूमेंस प्रेस कॉर्पस की ओर से नई दिल्ली के अशोक रोड पर पाँच, विंडरसर मार्ग पर 4 एवं 5 नवंबर को दिवाली मेला का आयोजन किया हाँ रहा है। इण्डियन वूमेंस प्रेस कॉर्पस की अध्यक्ष शोभना जैन ने बताया कि इस आयोजन में महिला पत्रकारों और अतिथि लोगों के स्टाल लगाए जाएँगे तथा विविध अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

राजस्थान क्लब का दिवाली मेला

दिल्ली के सबसे पुराने राजस्थान क्लब का दिवाली मेला हाल ही दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस पर सम्पन्न हुआ। क्लब के पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय इस मेला में राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक, प्रशासनिक आदि क्षेत्रों से जुडी जानी-मानी हस्तियां ने भाग लिया।दिल्ली के यूनिटी क्लब ने भी इसके सहभागिता की।

शरद पूर्णिमा महोत्सव

दिल्ली की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान द्वारा हाल ही नई दिल्ली के चिन्मय मिशन में शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। संस्था के चेयरमेन ओ पी गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर प्रख्यात भजन गायिका विधि शर्मा ने मन भवन गीत एवं भजन प्रस्तुत किए।