DJ Dance In Hospital: BMO और उनके पति ने अस्पताल परिसर में लगाए ठुमके, वीडियो वायरल, CMHO ने दिए जांच के आदेश

2925

जबलपुर: जबलपुर जिले में शाहपुरा ब्लॉक स्थित शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जोया खान और उनके पति इमरान खान के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि जोया खान अपने पति के साथ अस्पताल परिसर में है साउंड बॉक्स लगवा कर जमकर ठुमके लगा रही है।

मीडियावाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वीडियो 26 जनवरी का है जब अस्पताल परिसर में बीएमओ जोया खान ने एक पार्टी का आयोजन किया था।

उनके साथ अस्पताल में पदस्थ कर्मचारी भी मौजूद थे,जो डांस पर तालियां बजा रहे हैं।

दोनों पति-पत्नी सलमान खान और कैटरीना कैफ के गाने पर डांस कर रहे हैं। तेज साउंड पर थिरकते इन लोगों को यह भी ध्यान नहीं रहा कि अस्पताल में मौजूद गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चे परेशान हो रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जोया खान के पति का शाहपुरा में ही अस्पताल के पास पैथोलॉजी सेंटर है। वीडियो वायरल होने के बाद अब सीएमएचओ ने जांच के निर्देश दिए हैं। लोग इस वीडियो की कड़ी निंदा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि एक जिम्मेदार अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी का एहसास नहीं है।