

DJ Operators Blocked Road : झाबुआ में DJ प्रतिबंध के खिलाफ संचालकों का प्रदर्शन, चक्काजाम, पुलिस पर पथराव!
परीक्षाओं के कारण प्रशासन ने डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया, वे इसे फिर चालू करने की मांग कर रहे!
देखिए, चक्का जाम और पुलिस कार्रवाई के वीडियो!
Jhabua : इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर बुधवार को डीजे संचालकों ने उन पर प्रतिबंध के विरोध में जाम लगा दिया। इसके बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन किया, जब पुलिस ने चक्का जाम खुलवाले की कोशिश की, तो पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस पथराव में पुलिस की तीन गाड़ियों के कांच टूट गए। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया।
आंदोलनकारी हाईवे पर डटे हुए हैं, जिससे लंबा जाम लग गया। सुरक्षा बलों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हैं। इलाके में तनाव बना हुआ है। डीजे संचालकों की मांग है कि प्रतिबंध हटाया जाए, जिससे वे आर्थिक रूप से बेहतर स्थिति में आ सकें। प्रदर्शनकारियों के नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। ट्रैफिक बहाल कराने जब पहुंची पुलिस टीम पहुंची, तो उस पर पथराव किया गया। इसमें कई पुलिस वाहनों के कांच टूट गए।
डीजे संचालकों का आरोप है कि इस प्रतिबंध के कारण वे मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। उनका कहना है कि शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है, लेकिन डीजे न बजाने के कारण वे अपने परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पा रहे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तात्कालिक तौर पर प्रतिबंध को हटाया जाए, ताकि वे अपनी आजीविका चला सकें।
झाबुआ जिला प्रशासन ने बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया है। प्रशासन का तर्क है कि देर रात शोरगुल से छात्र पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। इसके बावजूद डीजे संचालकों का यह प्रदर्शन उनकी परेशानियों को उजागर करता है, जो इस समय समाधान की मांग कर रहे हैं।