मंदसौर में कांग्रेसजनों ने मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन कर त्यागपत्र की मांग की

560

मंदसौर में कांग्रेसजनों ने मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन कर त्यागपत्र की मांग की

शहर ब्लॉक व ग्रामीण ब्लॉक के नेतृत्व में किया विरोध प्रदर्शन

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। गत दिनों प्रदेश में एक जनसभा में मध्यप्रदेश शासन के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा एक निंदनीय बयान दिया गया जिसमें उनके द्वारा जनता द्वारा सरकार से की जाने वाली मांगों को भीख मांगना बताया गया। इसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बुधवार दोपहर मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस व मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल के वक्तव्य के विरोध स्वरूप पुतला दहन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ व प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर मंत्री प्रहलाद पटेल के दो पुतले जलाए।

गांधी चौराहा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस बल के बीच झूमा झटकी भी हुई और पुलिस ने मंत्री के पुतले छीनने का प्रयास किया, इस बीच दूसरा पुतला दहन कर दिया । नगर पालिका के फायरब्रिगेड माध्यम से भीड़ को इधर उधर करने के प्रयास में तेज़ बौछारें की गई किंतु कांग्रेस जनों ने पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

पुतले दहन से पहले जिला कांग्रेस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का इस्तीफा मांगा। पुलिस के वाटर कैनन के प्रयोग के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतले फूंक दिए।

WhatsApp Image 2025 03 05 at 17.53.22

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक विपिन जैन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा दिया गया बयान घोर निंदनीय है ऐसे बयान जनप्रतिनिधि को पद पर रहते हुए नहीं देना चाहिए। लोकतंत्र में जनता हमारे लिए सर्वोपरि है। चुनाव में हम इसी जनता के हाथ जोड़ते हुए वोट मांगते हे पर सत्ता में बैठ जाने के बाद जब जनता मांगों को लेकर हमारे पास आती है तब उनकी मांगों का हमें निराकरण करना चाहिए ना कि उन्हें अपमानित करना चाहिए । मंत्री प्रहलाद पटेल को जनता से माफी मांगनी चाहिए।

इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि यदि मंत्री प्रहलाद पटेल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध तरीके से पूरे जिले में कांग्रेस पार्टी द्वारा आंदोलन किए जाएंगे।

WhatsApp Image 2025 03 05 at 17.53.22 1

पुतला दहन के मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारती, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारीयो में महेंद्र सिंह गुर्जर, जगदीश धनगर,प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त मंदसौर नीमच जिला मीडिया प्रभारी समर सिंह, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनजीत सिंह टुटेजा,मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दसोरा,जिला कांग्रेस पदाधिकारीयो में कांतिलाल राठौर, अजय लोढ़ा, सुरेंद्र कुमावत, राजनारायण लाड़, सुनील बसेर, अनूप जोशी, माजिद चौधरी, जगन्नाथ पटेल, मुर्तजा घड़ियाली, कमलेश जैन, शमशु भाई, लक्ष्मण मेघनानी, जितेंद्र सोपरा, संजय नाहर, राजेश फरक्या, विजय सिंह सिसोदिया, विनोद शर्मा, वहीद जैदी, विश्वास दुबे, बाबू सब्जी फरोश, मंदसौर नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रफत पयामी, मोर्चा संगठन में किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष बद्रीलाल धाकड़, सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप देवड़ा, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर, अजजा जिला अध्यक्ष रमेश सिंगार, महिलाओं में श्रीमती अंजू तिवारी, अनीता भदोरिया, वर्षा सांखला, कुमकुम सिसोदिया, नेहा कनकमल जैन, मंडलम अध्यक्ष में रमेश बिजवानी, नितेश सतीदासानी, दशरथ राठौर, अजय सोनी, विजय जैन, पंकज जोशी, साथ ही इस अवसर पर एनएसयूंआई के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश सोलंकी, राजेंद्र सेठिया, मनोहर नाहटा, संजय जैन, अमीन खान, श्याम साल्वी, अक्षय सेठिया, राकेश सेन, गगन माली, शैलेश माली, बबलू माली, एनएसयूआई के नेता हरीश पाटीदार, सम्यक जैन, यश श्रीवास्तव, दुर्गा शंकर धाकड़, दुर्गेश चंदेल, शंकर लाल मालवीय आदि इस अवसर पर उपस्थित थे। सभी कार्यकर्ताओं का आभार ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दसोरा ने माना।