DJ Suspend : शिकायतों की जांच के बाद कार्रवाई

प्रकाशचंद गुप्ता नए DJ बनाए गए

1311

Ujjain : उज्जैन के जिला एवं सत्र न्यायाधीश एनपी सिंह (NP Singh) को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के निर्देश पर हाईकोर्ट विजिलेंस ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। अशफाक अहमद खान ने आज ही प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश उज्जैन का प्रभार ग्रहण कर लिया।

निलंबन के कारणों की अधिकृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार DJ एमपी सिंह की कई गंभीर शिकायतें हाईकोर्ट विजिलेंस के पास जांच के लिए पहुंची थी। उनके पूर्व कार्यकाल की भी गंभीर शिकायते गोपनीय रूप से चीफ जस्टिस को भेजी गई थी। उज्जैन डिस्ट्रिक्ट जज (DJ) एनपी सिंह की जगह प्रकाश चंद गुप्ता (ग्वालियर) को उज्जैन का डिस्ट्रिक्ट जज बनाया गया है।