डीएम आदित्य सिंह ने जिले की बेटियों को दिया नायाब तोहफा!

218

डीएम आदित्य सिंह ने जिले की बेटियों को दिया नायाब तोहफा!

अभिषेक दमाडे की रिपोर्ट

Harda : कलेक्टर आदित्य सिंह जो कि जिले में नवाचार और जनता के हित में काम करने के लिए जाने जाते है, उन्होंने जिले की बालिकाओं के लिए सामाजिक स्तर पर जिले के रहवासियों से समन्वय बनाकर घटते लिंगानुपात को बढ़ाने के उद्देश्य से बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ योजना के तहत ‘‘रेवा शक्ति’’ कार्यक्रम प्रारम्भ किया हैं।

कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि मेरा हमेशा से ही बेटियों को लेकर एक सामाजिक स्तर पर बदलाव लाने का संकल्प रहा हैं, जिससे लोग बेटियों को बोझ न समझे बल्कि वो अपने आप पर गर्व करे कि हां, मै भी एक बेटी का पिता हुं या मेरे परिवार में भी एक लड़की हैं, उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सिर्फ एक या दो बेटियों वाले परिवारों को शामिल करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।

कलेक्टर सिंह ने बताया कि ‘‘हरदा डॉटर्स क्लब’’ के परिवारों के सदस्यों को ‘‘कीर्ति कार्ड’’ जारी किए जाएंगे। कीर्ति कार्ड धारकों को प्रायवेट नर्सिंग होम्स में उपचार कराने, होटल व रेस्टोरेंट में खाने, प्रायवेट स्कूलों व कॉलेजों में बेटियों के एडमिशन के मामलों में डिस्काउंट की सुविधा दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि डॉटर्स क्लब के लिए भवन चिन्हित कर लिया गया है।

कीर्ति कार्ड धारकों को पचमढ़ी, इन्दौर व भोपाल में भी मिलेगा डिस्काउंट, कलेक्टर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के इस नवाचार को पचमढ़ी, भोपाल और इन्दौर के संस्थानों ने भी समर्थन दिया है। पचमढ़ी के 3 होटल्स ने भोजन व्यवस्था के बिलों में 10 से 20 प्रतिशत तक छूट देने पर सहमति दी है। भोपाल के 1 प्रतिष्ठित कॉलेज तथा 1 स्कूल ने भी अपनी फीस में कीर्ति कार्ड धारक परिवार की बालिकाओं को 10 प्रतिशत डिस्काउंट देने के लिए सहमति दी है। इसके अलावा ‘‘फिजिक्स वाला’’ प्रतिष्ठित ऑनलाइन कोचिंग संस्थान ने कीर्ति कार्ड धारक परिवार की 30 बालिकाओं को निःशुल्क कोचिंग देने का निर्णय लिया है।

अब जिले के कुल 23 स्कूलों ने कीर्ति कार्ड धारक परिवार की बालिकाओं को अपनी फीस में 10 प्रतिशत डिस्काउंट, 4 प्रायवेट महाविद्यालयों ने फीस में 5 प्रतिशत छूट देने, जिले के 12 होटल्स ने भोजन बिलों में 10 प्रतिशत छूट देने, 6 डिपार्टमेंटल स्टोर्स ने 2 से 5 प्रतिशत डिस्काउंट देने, 7 प्रायवेट हॉस्पिटल्स ने 10 प्रतिशत डिस्काउंट, 5 प्रायवेट बस मालिकों ने 10 से 20 प्रतिशत तक छूट देने, 1 मसाला उद्योग उत्पादक ने 25 प्रतिशत छूट देने, 2 पेथोलॉजी लेब संचालकों ने 5 प्रतिशत डिस्काउंट, फोटोकॉपी एवं स्टेशनरी के 1 प्रतिष्ठान ने 10 प्रतिशत छूट देने के लिए जिला प्रशासन को अपनी सहमति दी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि हरदा डॉटर्स क्लब में अभी तक कुल 1146 परिवारों का पंजीयन किया जा चुका है।