

DM and CMO Dispute: डीएम और सीएमओ के विवाद का हुआ अंत .शासन ने सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी को किया सस्पेंड !
कानपुर डीएम और सीएमओ के बीच चल रहा विवाद में सीएम योगी को ही सुलझाना पड़ा । दोनों अधिकारियों की फाइलें CMO ऑफिस तलब हुई हैं। इसके बाद गुरुवार को सीएमओ का सस्पेंड करने का शासनादेश जारी हो गया। उनकी जगह श्रावस्ती के डॉ. उदयनाथ को कानपुर के सीएमओ का चार्ज दिया।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में लम्बे समय से चल रहे डीएम और सीएमओ के विवाद का अन्तत पटाक्षेप हो गया. और अनुशासन हीनता के चलते शासन ने सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी को सस्पेंड कर दिया और मुख्यालय से अटैच कर दिया है. कानपुर में नए सीएमओ डॉ उदय नाथ को नियुक्त किया गया है. डीएम और सीएमओ के विवाद में कई जनप्रतिनिधियों ने हस्तक्षेप किया. लेकिन अभिजीत सिंह सांगा और महेश त्रिवेदी के आगे किसी की भी नहीं चली. अभिजीत सांगा ने स्वास्थ्य विभाग में चल रही गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था.
कानपुर में स्वास्थ विभाग की लचर व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है. सैकड़ों की संख्या में झोलाछाप डॉक्टर, फर्जी अस्पताल और भ्रष्टाचार विभाग के दावों की हर रोज पोल खोलते नजर आते हैं. डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कई बार अस्पतालों में छापा मारा और कार्यवाही भी की. इसके बावजूद जब स्थिति नहीं सुधरी तो उन्होंने अनियमिताएं, लापरवाही समेत अनेक कारणों के आधार पर सीएमओ हरिदत्त नेमी को कानपुर से हटाने की सिफारिश शासन से कर दी.
Transfer: 9 आबकारी उप निरीक्षकों के तबादले
वायरल हुए थे कई ऑडियो
इसके बाद सोशल मीडिया पर सीएमओ के कई ऑडियो वायरल हुए जिसमें डीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही थी. इसके अलावा अल्ट्रासाउंट सेंटर को अनुमोदित करने के रेट, पैसे कमाने के तरीके जैसी बातें की गई थी. हालांकि सीएमओ हरिदत्त नेमी ने बताया कि यह ऑडियो उनके नहीं हैं. इसके बाद डैशबोर्ड की बैठक से डीएम ने सीएमओ को जाने को भी बोल दिया.
सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी को सस्पेंड कर दिया गया और मुख्यालय से अटैच कर दिया गया. इसके अलावा श्रावस्ती से डॉ उदय नाथ को कानपुर का नया सीएमओ बनाया गया है. शहर में यह चर्चा भी है कि अभी इस मामले में और भी बहुत कुछ होना बाकी है.