डीएम,एसपी ने 250 पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मियों के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च

584

डीएम,एसपी ने 250 पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मियों के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च

 

Ratlam : विधानसभा चुनाव एवं त्यौहारों को देखते हुए एसपी राहुल कुमार लोढा एवम कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, एसडीओपी ग्रामीण अभिलाष भलावी,शहर के थाना प्रभारियों व पुलिसकर्मी व बल के साथ शहर के प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर नागरिकों से जनसंवाद किया।

 

पुलिस अधीक्षक लोढा ने आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए नागरिकों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने के साथ ही आगामी त्योंहारों (नवरात्री,दशहरा आदि) शांति एवं सद्भाव पूर्वक मनाए जाने की अपील की।

IMG 20231022 WA0005

फ्लैगमार्च शाम 5 बजे पुराने पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर पोलोग्राउंड,कालिका माता,शनि गली,सूरजपौर, महलवाडा,नाहरपुरा, घासबाजार,चौमुखीपूल, चांदनीचौक,तोपखाना, आबकारी चौराहा, शहिदचौक,न्यू रोड होते हुए पुराने कंट्रोल रूम पर समाप्त हुआ।

IMG 20231022 WA0006

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा,एसडीओपी ग्रामीण अभिलाष भलावी, थाना प्रभारी स्टेशन रोड निरीक्षक भुवानीराम वर्मा, थाना प्रभारी माणक चौक श्री मति प्रीति कटारे,थाना प्रभारी डीडी नगर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार गडरिया,थाना प्रभारी आईए राजेन्द्र वर्मा,रक्षित निरीक्षक जगदीश पाटिल,सूबेदार कैलाश बघेल सहित शहर के चारों थानों के बल एवं आईटीबीपी कंपनी सहित कुल 250 पुलिस कर्मीचारी और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।