DM सूर्यवंशी पंहुचे कन्या छात्रावास की व्यवस्था को परखने

 _दिए निगमायुक्त हिमांशु भट्ट को निर्देश_ 

1175

DM सूर्यवंशी पंहुचे कन्या छात्रावास की व्यवस्था को परखने

रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने शुक्रवार को शहर की आनंद कॉलोनी स्थित अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ SP अभिषेक तिवारी,विभागीय अधिकारी सुश्री पारुल जैन और छात्रावास अधीक्षक भी मौजूद थे।

कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा निरीक्षण के दौरान छात्रावास में निवासरत छात्राओं से विस्तृत चर्चा की गई। उनको मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया गया।छात्राओं से पूछा गया कहीं कोई दिक्कत तो नहीं हैं ?कोई तकलीफ तो नहीं हैं ? खाना कैसा मिलता हैं ? इस पर छात्राओं ने बताया खाना अच्छा तथा समय पर मिलता है, साथ ही ब्रेकफास्ट भी मिलता हैं।छात्रावास में पानी तथा सफाई की भी अच्छी व्यवस्था हैं।

*छात्राओं ने समस्या के बारे में जानकारी दी* 

इस दौरान छात्राओं ने छात्रावास से मेन रोड तक पहुंच मार्ग की खराबी,मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था नहीं होने तथा मार्ग पर मौजूद गंदगी की समस्या बताई।इस बात पर कलेक्टर ने उसी समय निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट को दूरभाष पर कॉल करके निर्देशित किया कि तत्काल मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था तथा दुरुस्ती की जाए, कचरा,गंदगी के ढेर हटाए जाएं। छात्रावास के रास्ते में नगर निगम के वाहन कचरा नहीं डालें। छात्राओं ने बताया कि वह अपने कैरियर निर्माण तैयारी के लिए जिला लाइब्रेरी अध्ययन के लिए जाती हैं।इसके अलावा शनिवार, रविवार को पुलिस लाइन स्थित लाइब्रेरी जाती हैं,पुलिस लाइन लाइब्रेरी में वॉशरूम नहीं हैं। पुलिस अधीक्षक तिवारी ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि शीघ्र अतिशीघ्र वहां पर वॉशरूम की व्यवस्था कर दी जाएगी। छात्राओं ने कंप्यूटर की मांग की। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारी को कंप्यूटर व्यवस्था के लिए निर्देशित किया।इसके साथ ही कलेक्टर ने विभागीय अधिकारी सुश्री जैन को भी निर्देशित किया कि वह समस्त कन्या छात्रावासों में नियमित रूप से जाकर उन से चर्चा करती रहे,उनकी आवश्यकताओं को जाने,यदि समस्या मिलती हें तो तत्काल निदान करें।कंपीटीशन एग्जाम तैयारियों की जानकारी प्राप्त की गई।छात्राओं ने कंपीटीशन एग्जाम की तैयारियों के लिए अच्छी कोचिंग क्लास और टीचर्स की मांग की। दोनों अधिकारियों ने कहा कि छात्राओं को कैरियर कोचिंग तथा कंपीटीशन एग्जाम की तैयारियों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी,अच्छी कोचिंग दिलवाई जाएगी।

*छात्राओं को अपने लक्ष्य पर फोकस करने के लिए मार्गदर्शन दिया* 

इस संबंध में भी जरूरी सुविधाएं चाहिए,उनकी निश्चित रूप से व्यवस्था करेंगे।कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा छात्राओं को अपने लक्ष्य पर फोकस करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।