

बेजुबान जानवरों पर अत्याचार ना करें ,लात मारने पर गुस्से में गाय ने किया पलट वार
किसी भी जानवर को हल्के में लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, फिर चाहे वो सीधी-साधी दिखने वाली गाय ही क्यों न हो. क्योंकि जब गाय आक्रामक होती है तो अच्छे-अच्छों के छक्के छुड़ा देती है.
सीधे और शांत जानवरों में गाय का नाम सबसे ऊपर आता है. बहुत कम ही ऐसा देखा गया है कि इन्होंने आक्रामक होकर किसी पर हमला बोल दिया हो. हालांकि गाय को जब परेशान किया जाता है या उन्हें प्रताड़ित किया जाता है तो ये भी आक्रामक हो जाती हैं और हमला बोल देती हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शांत गाय से पंगा लेना और उससे उलझना एक शख्स को बहुत भारी पड़ गया है. शख्स को लगा कि गाय के साथ वह जो चाहे कर ले, वो तो शांत ही रहेगी. हालांकि गाय ने भी शख्स की ऐंठन ऐसे दूर की है कि आसपास मौजूद लोग भी नजारा देखकर दंग रह गए.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स गाय को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है. एक बार गुस्से में शख्स ने उसपर लात भी चलाई. लेकिन फिर भी जब गाय ने उसकी बात न सुनी, तो शख्स ने उसकी पूछ पकड़ ली और पूछ के जरिए उसे कंट्रोल करने की कोशिश करने लगा. शख्स को लगा था कि पूछ पकड़कर वो गाय को कंट्रोल कर लेगा. लेकिन गाय के दिमाग में तो कुछ और ही चल रहा था. जब शख्स ने उसे परेशान करना जारी रखा, तो गाय भी गुस्से में आ गई और अपनी पूछ को छुड़ाकर शख्स के पीछे दौड़ लगा दी.
गुस्साई गाय ने सिखा दिया सबक
Karma pic.twitter.com/t9py0zmELY
— Viral News Vibes (@viralnewsvibes) May 6, 2025
गाय के पलटकर वार करते ही वहां मौजूद लोगों के छक्के छूट गए. गाय ने पहले तो शख्स को जमीन पर पटका. फिर सींग से हमला कर दिया. इस दौरान शख्स भी खुद को बचाता नजर आया. लेकिन गुस्साई गाय इतनी आसानी से उसका पीछा कहां छोड़ने वाली थी. इसलिए जब शख्स भागने की कोशिश करने लगा, तब गाय ने भी उसे घीसटते हुए अपने शरीर का सारा भार उसपर डाल दिया और खांच दिया. इस घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते नजर आए. गाय का गुस्सा देखकर किसी की भी शख्स को बचाने की हिम्मत नहीं हो रही थी.
यूजर्स ने गाय के एक्शन को बताया सही
इस वीडियो को @ExtremeFaiIs नाम के एक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर अब तक 13 लाख से ज्यादा व्यूज़ आए हैं. इस घटना को देखने वाले यूजर्स ने गाय के एक्शन को सही बताया है. एक यूजर ने कहा, ‘जानवरों के साथ किसी भी तरह से दुर्व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए.’ जबकि दूसरे यूजर ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि इस आदमी के साथ ऐसा हुआ’. एक अन्य यूजर ने कहा, ‘गाय ने इसको इसकी असली जगह दिखा दी.’
Train or a Treadmill: वायरल Video देखिये :एक लड़की ने ट्रेन को ही ट्रेडमिल समझ लिया है