Do Not use the Lift Carrying Dangerous Items: बैटरी लेकर लिफ्ट में घुसा सख्स, लेकिन डोर बंद होते ही जो हुआ वह भयावह था !
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो आपको सावधान भी कर रहा है और ये वीडियो आपको झटका दे सकता है।दरअसल, ये वीडियो एक इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी से जुड़ा हुआ है। एक सख्स इलेक्ट्रिक व्हीकल की रिमूवेबल बैटरी को लिफ्ट में अपने साथ लेकर जाता है। तब अचाकन उसमें आग लग जाती है। इस वीडियो को देखने के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी को लेकर आपका नजरिया बदल सकता है।
#Shocking
PLease RT
He took e-bike battery into lift. Lift door closed electro-charge of battery turns whole lift into a magnetic field😪
Possible, battery got damaged before.
Do not carry large rechargeable batteries in lift😌#ViralVideo #TejRan #MumbaiRains #TataMotors #KGF3 pic.twitter.com/55Thqi63Sx— Jasmeen Kaur (@JasmeenIndian) July 25, 2024
ये शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो रहा है। इसे Jasmeen Kaur (@JasmeenIndian) नाम के यूजर ने शेयर किया है। इसमें एक सख्स अपने साल किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल की रिमूवेबल बैटरी को लिफ्ट में लेकर जाता है। वो जैसी लिफ्ट को बंद करता है अचानक से बैटरी में आग लग जाती है। देखत ही देखते वो ब्लास्ट में बदल जाती है। यूजर के पास बाहर निकलने का कोई मौका नहीं होता। जब लिफ्ट खुलती तब तक काफी देर हो चुकी होती है। लिफ्ट में मौजूद इंसान बुरी तरह जल चुका था। ये वीडियो कहां का है इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
लिफ्ट में आखिर बैटरी में अचानक आग क्यों लगी? इसे लेकर यूजर्स की अलग-अलग राय है। इस वीडियो को शेयर करते हुए @JasmeenIndian ने लिखा ये इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी लिफ्ट में लेकर गया। लिफ्ट का दरवाजा बंद होने पर बैटरी का इलेक्ट्रो-चार्ज पूरी लिफ्ट को चुंबकीय क्षेत्र में बदल देता है। इस बात की संभवना है कि बैटरी पहले से ही डैमेज हो। लिफ्ट में बड़ी रिचार्जेबल बैटरी न ले जाएं।
इस पोस्ट पर एक यूजर (@An1mEsH) ने लिखा कि लिथियम-आयन बैटरी चार्जिंग और डिस्चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रॉनों की गति के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न कर सकती है। हालांकि, यह चुंबकीय क्षेत्र बैटरी के चारों ओर स्थानीयकृत होता है। यह आमतौर पर बहुत कमजोर होता है, यह संपूर्ण लिफ्ट को चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने का कारण नहीं बनता है।
एक अन्य यूजर (@offlinekss) ने लिखा कि वो इस चिंता को समझ सकते हैं, लेकिन ई-बाइक की बैटरी से ऐसी समस्याएं होना काफी रियर होता है। उचित रखरखाव और हैंडलिंग से अधिकांश समस्याओं को रोका जा सकता है। इसे सीधे तौर पर टालने के बजाय बेहतर शिक्षा पर ध्यान दें।