क्या आप पेट पर चढ़ी चर्बी और बढ़ा वजन कम करना चाहते हैं?

1788

क्या आप पेट पर चढ़ी चर्बी और बढ़ा वजन कम करना चाहते हैं?

कीर्ति कापसे की ख़ास रिपोर्ट

समय रहते मोटापा कम नहीं किया तो यह समस्या विकट रूप ले सकती है. वजन कम करना किसी चुनौती से कम नहीं होता।

अस्वस्थ जीवन शैली के कारण वर्तमान समय लोग कई बीमारियों से घिर जाते हैं। मोटापा भी उन्हीं में से एक है जो लगातार बढ़ते वजन के कारण होता है। मोटे लोगों को दूसरी बीमारियों की चपेट में आने का खतरा भी अधिक होता है। ऐसे में वजन पर नियंत्रण बनाए रखना जरूरी है।

download 20

इसके लिए कुछ लोग जिम के चक्कर लगाते है पसीना बहाते हैं खूब व्यायाम करते है ।सुबह शाम सैर करते है जिस से वजन कम करने में मदद मिलती है मोटापा कम करना इसलिए जरूरी है
मोटापे के चलते हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, यूरिक एसिड का बढ़ना और डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. यही वजह है कि इस समय रहते कम कर लिया जाना चाहिए।

वजन कम करने के लिए कुछ जरूरी उपाय-

1) जब आप दोपहर का भोजन करते हैं तो दिन में आप भारी भोजन कर सकते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि दोपहर के वक्त पाचन शक्ति सबसे मजबूत होती है। पर रात के खाने के दौरान आप हल्का भोजन करें यानी कम से कम कैलोरी भोजन में लें।

WhatsApp Image 2022 06 11 at 2.10.09 PM 1

2) पेट की चर्बी कम करने के लिए आप रिफाइंड तेल का सेवन न करे या कम से कम करें. साथ ही आपको कार्ब भी सीमित मात्रा में लेने है आपको ड्रिंक्स, मिठाई, पास्ता, ब्रेड, बिस्कुट और तेल मसाले से भरपूर खाद्यपदार्थ से दूरी बनानी होगी।

3) वजन घटाने के लिए आप मेथी के चूर्ण लें या मेथी दाना रात में भिगो कर और सुबह उठकर खाली पेट पानी के साथ सेवन करने से भी उत्तम इससे भी आपको फायदा मिल सकता है. इसके अलावा आप मेथी के दानों को रात भर भिगो कर रख सकते हैं और सुबह खाली पेट उनका सेवन कर सकते हैं.

4) वजन घटाने के लिए आप अपने आहार में त्रिफला चूर्ण को शामिल करें. ये शरीर से टॉक्सिन्स को खत्म करने में मदद करता है और आपके पाचन तंत्र को फिर से जीवंत करता है. एक चम्मच त्रिफला चूर्ण लें और इसे रात के खाने के बाद गर्म पानी के साथ लें।

5) वजन घटाने में सोंठ भी लाभकारी है. आप सोंठ का पाउडर लें, क्योंकि इसमें थर्मोजेनिक एजेंट होते हैं, जो फैट को बर्न करने के लिए उपयोगी होते हैं. गर्म पानी में सोंठ का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और अतिरिक्त फैट बर्न होता है।

6) दालचीनी में शक्तिशाली एंटी-बैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं जो वजन घटाने में मददगार साबित होते हैं। दालचीनी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो मेटाबॉलिज्म सुधारने में सहायक होते हैं। साथ ही, इसके इस्तेमाल से पेट लंबे समय तक भरा रहता है। लोगों की क्रेविंग काबू में रहती है जिससे वजन संतुलित रहता है।

7) अजवाइन का पानी चर्बी कम करने में काफी फायदेमंद साबित हुआ है। एक छोटा चम्मच अजवाइन को एक गिलास पानी में उबालकर छान कर ठण्डा करके हर रोज सोने से पहले पीने से वजन कम होता है ।

1526974596

साथ ही एक चम्मच पुदीना रस को दो चम्मच शहद में मिलाकर रोज सुबह या शाम लेने से मोटापा कम होता है। रोज छाछ का सेवन भी लाभकर बताया गया है छाछ में भुना जीरा, काला नमक और अजवायन मिलाकर पीना चाहिए। यह भी वजन काम करने में असरदार सिद्ध होगा।

बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, केंद्र ने राज्य सरकारों को लिखी चिट्ठी, ढिलाई नहीं बरते